इब्राहिम खान की अभिनय में एंट्री, फरवरी से शुरू करेंगे अपनी पहली फिल्म की शूटिंग
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पिछले काफी समय से बॉलीवुड में एंट्री करने को लेकर चर्चा में हैं। अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि इब्राहिम फरवरी से अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। करण जौहर इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं, वहीं इसके निर्देशन की जिम्मेदारी बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी को सौंपी गई है।
फिल्म में इब्राहिम के अलावा इन कलाकारों की है अहम भूमिका
इब्राहिम की पहली फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसमें काजोल और पृथ्वीराज एक-दूसरे के विपरीत हैं, जबकि इब्राहिम के रोल के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल इब्राहिम फिल्म के लिए अपने शारीरिक बदलाव पर काम कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इसकी कहानी कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ और सुरक्षाबलों पर आधारित होगी।
इब्राहिम पर्दे के पीछे कर चुके हैं काम
करण के साथ रहकर ही इब्राहिम ने फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखीं थीं। वह उनकी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सहायक निर्देशक हैं। सैफ अली खान ने इस पर अपनी मुहर लगाते हुए कहा था कि इब्राहिम ने बतौर सहायक निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की क्योंकि वह पहले यह देखना चाहते थे कि पर्दे के पीछे काम कैसे होता है। फिल्ममेकिंग सीखने के बाद अब वह बतौर हीरो बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं इब्राहिम
इब्राहिम बॉलीवुड में आने से पहले ही लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। वह सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इब्राहिम बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार किड हैं। उनके लुक और फैशन सेंस को काफी पसंद किया जाता है। स्टाइल के मामले में वह अपने पिता को भी मात देते हैं। इब्राहिम मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करा चुके हैं।
इन स्टारकिड्स को बॉलीवुड में ब्रेक दे चुके हैं करण
करण को फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। वह फिल्म 'बेधड़क' के जरिए संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं। उन्होंने आलिया भट्ट को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और अनन्या पांडे को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। वरुण धवन को बॉलीवुड में लाने वाले भी करण हैं, वहीं जाह्नवी कपूर ने करण की फिल्म 'धड़क' से इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी।