बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं सैफ के बेटे इब्राहिम, इस फिल्म में आए थे नजर
अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने कुछ वक्त पहले ही बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। उन्होंने कम समय में ही दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर सैफ के बेटे इब्राहिम के करियर को लेकर भी चर्चा बनी रहती है। हालांकि, कम ही लोग जानते होंगे कि 19 साल के इब्राहिम बहन सारा से पहले ही बॉलीवुड में अपना अभिनय करियर शुरु कर चुके हैं।
सैफ के बचपन का निभाया था किरदार
25 अप्रैल, 2008 में आई फिल्म 'टशन' की रिलीज को 12 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म में सैफ कई अलग-अलग लुक में नजर आए थे। वहीं इस फिल्म में उनके बचपन की किरदार निभाने वाला बच्चा कोई और नहीं, बल्कि सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम थे। वह फिल्म की शुरुआत में ही सिर्फ कुछ मिनटों के लिए ही दिखाई दिए थे। तब इब्राहिम केवल सात साल के थे। फिल्म में उन्हें एक डायलॉग भी बोलते देखा गया था।
खुद को पहले ही अभिनेता मान चुके हैं इब्राहिम
2017 में सैफ ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "इब्राहिम पहले ही खुद को एक अभिनेता मानते हैं। क्योंकि 'टशन' में सारा की 'केदारनाथ' रिलीज होने से पहले काम कर लिया है। हालांकि, फिल्म फ्लॉप होने से वह थोड़े दुखी जरूर हो गए थे।" उन्होंने बताया कि सारा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डिग्री हासिल की है, लेकिन उनकी लाइफस्टाल को देखने से ही पता चलता है कि वह एक्टिंग से कितनी प्रभावित हैं।
क्रिकेट में भी दिलचस्पी रखते हैं इब्राहिम
इब्राहिम बड़े होकर बिल्कुल अपने पिता सैफ जैसे दिखने लगे हैं। हालांकि, उनकी दिलचस्प फिल्मों के साथ-साथ अपने दादा और भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की तरह क्रिकेट में भी है। वह अपने स्कूल में गील्स शिल्ड इंटर स्कूल टूर्नामेंट (अंडर 14) खेल चुके हैं। फिलहाल वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वहीं सैफ भी कह चुके हैं कि इब्राहिम को पहले अपना स्कूल और कॉलेज पूरा करना होगा।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं इब्राहिम
गौरतलब है कि इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। हालांकि, उन्हें अपने परिवार के साथ ही ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते हुए देखा जाता है। अभी से ही इब्राहिम के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खासतौर पर उनकी फीमेल फैंस की बात करें तो वह बेसब्री से उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रही हैं।
इब्राहिम का इंस्टा पोस्ट
फिल्म में नजर आए थे ये सितारे
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'टशन' उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक साबित हुई थी। हालांकि, फिल्म से जुड़ी पर्दे की पीछे की की ऐसी कहानियां जो काफी दिलचस्प थी। जैसे इस फिल्म से ही सैफ और करीना का प्यार परवान चढ़ा था। फिल्म में इन दोनों के अलावा अक्षय कुमार और अनिल कपूर जैसे सितारे भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे।