'नादानियां' का नया पोस्टर जारी, अपने-अपने परिवार के साथ दिखे खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान
क्या है खबर?
शाउना गौतम के निर्देशन में बन रही फिल्म 'नादानियां' को दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
फिल्म में इब्राहिम की जोड़ी खुशी कपूर के साथ बनी है। 'आर्चीज' और 'लवयापा' के बाद यह उनके करियर की तीसरी फिल्म है।
अब निर्माताओं ने 'नादानियां' का नया पोस्टर जारी कर दिया है।
पोस्टर
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
नए पोस्टर में इब्राहिम और खुशी की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वह दोनों अपने-अपने परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं।
फिल्म में खुशी के पिता सुनील शेट्टी बने हैं तो वहीं उनकी मां की भूमिका महिमा चौधरी निभा रही हैं। उधर, इब्राहिम के पिता के किरदार में जुगल हंसराज दिखेंगे तो वहीं उनकी मां दिया मिर्जा बनी हैं।
'नादानियां' 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। करण जौहर इसके निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Iss kahaani mein thodi si nadaani allowed hai 💕
— Netflix India (@NetflixIndia) March 3, 2025
Starring Ibrahim Ali Khan and Khushi Kapoor, watch Nadaaniyan, out 7 March, only on Netflix!#NadaaniyanOnNetflix pic.twitter.com/I0iojPTUKH