रियलिटी डांस शोज में बच्चों को गलत ढंग से दिखाने पर सख्त सरकार, जारी की एडवाइजरी
इस समय रियलिटी शोज का दौर शुरू हो चुका है। लोगों को भी सीरियल से ज्यादा रियलिटी शोज ही भाते हैं। इनमें से खासकर बच्चों को लेकर बनाए जा रहे सिंगिग और डांस रियलिटी शोज बच्चों को खास कर पसंद आते हैं। वहीं, बच्चों के डांस रियलिटी शोज को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने सभी प्राइवेट चैनलों को एडवाइजरी जारी करते हुए कुछ निर्देश दिए हैं।
बच्चों को अभद्र तरीके से देिखाने से बचें- एडवाइजरी
मंत्रालय ने एडवाइजरी में चैनलों को निर्देश दिए हैं कि डांस शो में बच्चों को अश्लील डांस या फिर अभद्र तरीके से दिखाने से बचें। इसमें कहा गया है कि निजी चैनलों को छोटे बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता कराने में उनके मानसिक और शारीरिक विकास को ध्यान में रखना चाहिए। एडवाइजरी में कहा गया है कि कई डांस रियलिटी शो में बच्चों को वयस्कों की तरह डांस करते हुए दिखाया जाता है।
इस मामले पर मिली हैं कई तरह की शिकायतें- अधिकारी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, "हमने सारे प्राइवेट चैनलों को एडवाइजरी भेजी है। यह स्टेप इसलिए लेना पड़ा क्योंकि हमें कई तरह की शिकायतें मिली हैं कि कई डांस रियलिटी शो में बच्चों को वयस्कों की तरह डांस करते हुए दिखाया जाता है।" उन्होंने यह भी बताया, "यह एक सामान्य एडवाइजरी है जिसमें कुछ विशिष्ट निर्देश नहीं दिए गए हैं। हम चाहते हैं कि चैनल्स यह सुनिश्चित करें कि बच्चों का डांस सौम्य हो।"
अनुराग बासु ने सरकार के कदम की सरहाना की
इस पर बात करते हुए 'सुपर डांस 3' के जज अनुराग बासु ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमारे शो के किसी भी एपिसोड की वजह से एडवाइजरी जारी की गई है। लेकिन मुझे अच्छा लगा कि सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है।"
चैनल्स द्वारा एडवाइजरी का कितना किया जाएगा पालन!
वहीं, अब देखना होगा कि सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का कितना पालन किया जाता है। इस समय चैनल्स पर कई डांसिंग शो प्रसारित किए जा रहे हैं। वहीं, अभी 'डांस दीवाने 2' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे शोज हैं जो जल्द प्रसारित होंगे।
बच्चों का ख्याल रखना जरूरी- रेमो
वहीं, इस पर बात करते हुए कोरियोग्राफर और डांस रियलिटी शोज के जज रेमो डिसूजा ने कहा, "मैं कई डांस शो का जज रहा हूं। मैं हमेशा से इस बात का ख्याल रखता आया हूं कि बच्चे व्यस्कों की तरह डांस न करें। सेट पर थेरेपिस्ट और डॉक्टर्स मौजूद रहते हैं।" आगे कहा, "बच्चों की बढ़ती उम्र के समय उनका खास ख्याल रखा जाना चाहिए क्योंकि हर चीज फिल्मी मूवमेंट से प्रेरित होकर नहीं की जा सकती।"