बॉक्स ऑफिस: 'आई वॉन्ट टू टॉक' और 'नाम' की हालत खराब, जानिए चौथे दिन का कारोबार
बीते 22 नवंबर को अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' और अजय देवगन की 'नाम' 2 फिल्में सिनेमाघरों में आई थीं। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शक उत्साहित थे, लेकिन कोई भी कहानी या किरदारों के मोर्चे पर खरी नहीं उतरी। 'आई वॉन्ट टू टॉक' और 'नाम' की दैनिक कमाई पहले दिन से ही लाखों में सिमटी हुई है। दोनों ही फिल्मों को दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं। आइए जानें चौथे दिन दोनों फिल्मों का हाल।
'आई वॉन्ट टू टॉक' हो चुकी फ्लॉप
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 13 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.46 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार हैं, जिन्हें 'अक्टूबर' और 'सरदार उधम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अभिषेक के साथ अभिनेत्री अहिल्या बामरू भी इस फिल्म में अहम भूमिका अदा करती नजर आई हैं।
'नाम' ने भी तोड़ा दम
'सिंघम अगेन' के अलावा अजय की फिल्म 'नाम' भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। हालांकि, पहले दिन से ही इस फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी हुई है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'नाम' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 8 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 लाख रुपये हो गया है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अनीस बज्मी ने संभाली है। भूमिका चावला और राजपाल यादव भी फिल्म का हिस्सा हैं।