'बिग बॉस' छोड़ने के बाद मिली थी बलात्कार और जान से मारने की धमकी- जैस्मिन भसीन
'बिग बॉस 14' में भाग लेने के बाद टीवी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन को अपार शोहरत मिली। इस शो के जरिए उन्होंने अपनी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बनाई। कभी अली गोनी के रिश्तों को लेकर, तो कभी विवादों को लेकर, वह हमेशा शो में आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। अब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि 'बिग बॉस' का घर छोड़ने के बाद उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकी मिली थी।
ट्रोलर्स से जैस्मिन को मिली थीं रेप की धमकियां
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में जैस्मिन ने ट्रोलिंग पर अपनी बात कही है। उन्होंने बताया कि 'बिग बॉस' छोड़ने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। उन्होंने कहा, "ट्रोलिंग की तो बात ही छोड़िए, मेरे 'बिग बॉस' के घर से निकलने पर लोगों ने मुझे भद्दी गालियां दीं। मुझे जान से मारने और रेप की धमकियां भी मिलीं। और किस लिए? सिर्फ इसलिए कि मैंने एक शो में काम किया और उन्होंने मुझे उसमें पसंद नहीं किया।"
ट्रोलिंग से मानसिक और भावनात्मक तौर पर टूट गई थीं अभिनेत्री
अभिनेत्री जैस्मिन का कहना है कि लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद मानसिक और भावनात्मक तौर पर उन्हें काफी धक्का लगा था। उन्होंने इस वाकया को शेयर करते हुए बताया, "मैंने जो भी झेला, वो काफी सीरियस था। इन सब बातों ने मुझे किसी समय पर मानसिक रूप से प्रभावित किया। अपने दोस्तों और परिवार से जो मुझे प्यार मिला और मेडिकल हेल्प के बाद मैं इससे पार पा गई।"
ट्रोलिंग को नजरअंदाज करना सीख गई हैं जैस्मीन
जैस्मिन ने बताया कि उन्होंने ट्रोलिंग को नजरअंदाज करना सीख लिया है। उन्होंने बताया कि अब वह ट्रोलर्स की अनदेखी करती हैं। उन्होंने कहा, "अब मुझे पता भी नहीं चलता कि कोई मुझे ट्रोल कर रहा है। मैं आज एक ऐसी जगह पर हूं, जहां मुझे ढेर सारा प्यार और ढेर सारी सुविधाएं मिलती हैं। ट्रोलिंग इसका बहुत छोटा हिस्सा है। अगर वे मुझसे नफरत करते हैं, तो यह उनकी पसंद है।"
इस तरह टेलीविजन का बड़ा नाम बनीं जैस्मिन
जैस्मिन टेलीविजन की दुनिया का बड़ा नाम हैं। उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। 2015 में जैस्मिन को सीरियल 'टशन-ए-इश्क' से बड़ा ब्रेक मिला। शो में उन्हें काफी पसंद किया गया। जैस्मिन ने 2017 में शो 'दिल से दिल तक' में काम किया। इसके बाद 2019 में सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' ने उन्हें घर-घर में ख्याति दिलाई। फिर 'नागिन 4' और 'बिग बॉस' जैसे शोज से उनका कद और बढ़ गया।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल में आमिर खान को उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए खूब ट्रोल किया गया। फिल्म के बायकॉट की मांग के साथ-साथ आमिर पर मीम्स बनाए गए। बायकॉट ट्रेंड पर अर्जुन कपूर के दिए बयान के कारण उन्हें भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।