इस साल मैं एक फिल्म निर्देशित करने की योजना बना रही हूं- फराह खान
फराह खान बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्ममेकर हैं। कोरियोग्राफर के रूप में भी उन्होंने अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उन्हें कई टीवी शोज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता अच्छी-खासी है। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि फराह ने काफी समय से कोई फिल्म के निर्देशन की कमान नहीं संभाली है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस साल वह एक फिल्म निर्देशित करने की योजना बना रही हैं।
मुझे एक फिल्म बनाने की तलब हो रही है- फराह
फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में जब फराह से कहा गया कि उन्होंने काफी समय से कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है, तो उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी। फराह ने बताया, "इस साल मैं एक फिल्म निर्देशित करने की योजना बना रही हूं। पिछले दो साल कोरोना में बीत गए। इससे पहले मेरा जीवन अच्छा था। मैं अपने बच्चों के साथ जीवन का आनंद ले रही थी। हालांकि, अब मुझे एक फिल्म बनाने की तलब हो रही है।"
फिल्म के जॉनर और कास्ट पर फराह ने क्या कहा?
जब फराह से फिल्म के जॉनर और कास्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, "मेरे जॉनर सब कुछ परिभाषित करते हैं क्योंकि इनमें ड्रामा, इमोशन और रोमांच होता है। मैं आपको अपनी आने वाली फिल्म की कास्टिंग के बारे में कुछ भी नहीं बता सकती, क्योंकि हमने अभी इसकी योजना नहीं बनाई है।" उम्मीद है कि जल्द फराह की अगली फिल्म का आधिकारिक ऐलान होगा।
आठ साल बाद निर्देशन में वापसी करेंगी फराह
यदि फराह इस साल कोई फिल्म निर्देशित करती हैं, तो वह आठ साल बाद निर्देशन में वापसी करेंगी। उनके निर्देशन की आखिरी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' 2014 में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अभिनय से सजी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फराह ने 2004 में 'मैं हूं ना' के साथ निर्देशन में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में भी शाहरुख दिखे थे। 'ओम शांति ओम' का निर्देशन भी फराह ने किया था।
कई शोज में जज के रूप में नजर आ चुकी हैं फराह
फराह ने हाल के दिनों में जज के रूप में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने 'फराह की दावत', 'लिप सिंग बैटल', 'तेरे मेरे बीच में' और 'इंडियन आइडल', 'झलक दिखला जा' व 'डांस इंडिया डांस' सहित कई प्रतियोगिताओं को जज किया है। उन्होंने 2020 में 'खतरों के खिलाड़ी' के एक एपिसोड की मेजबानी भी की थी। कई शोज में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर भी उनकी मौजूदगी देखने को मिली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कोरियोग्राफिंग में फराह का कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने 'दिल बेचारा', 'हाउसफुल 4', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'धड़क', 'सुल्तान', 'दिलवाले', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'दबंग 2' और 'वेलकम' जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई है।