LOADING...
नहीं थम रहीं रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें, NHRC ने यूट्यूब को पत्र लिख लिया संज्ञान 
रणवीर अल्लाहबादिया मामले में NHRC ने यूट्यूब को लिखा पत्र (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beerbiceps)

नहीं थम रहीं रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें, NHRC ने यूट्यूब को पत्र लिख लिया संज्ञान 

Feb 10, 2025
04:36 pm

क्या है खबर?

जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीयरबाइसेप्स को समय रैना के कॉमेडी शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में एक आपत्तिजनक बयान देना भारी पड़ गया है। इस मामले में रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है, वहीं बढ़ते विवाद को देखते हुए रणवीर माफी भी मांग चुके हैं। इसके बावजूद अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने रणवीर के बयान पर संज्ञान लिया और यूट्यूब को पत्र लिखा है।

मामला

रणवीर ने पूछा था ये सवाल?

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने पत्र लिख यूट्यूब से वह वीडियो हटाने के लिए कहा है, जिसमें रणवीर शो में आए प्रतियोगी के माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करते नजर आए। दरअसल, रणवीर हाल ही में 'इंडिया गॉट लेटेंट' में पहुंचे, जहां उन्होंने प्रतियोगी से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप उनके साथ शामिल होना चाहेंगे।" सोशल मीडिया पर रणवीर को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

कार्रवाई

हमें सीमाएं तय करने की जरूरत है- प्रियंका चतुर्वेदी

उधर, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने लिखा, 'मैं IT और संचार की स्थायी समिति में सदस्य के रूप में 'इंडियाज गॉट लैटेंट' नामक शो के बारे में मुद्दा उठाऊंगी, क्योंकि इसमें अश्लील वाली सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जाता है। हमें सीमाएं तय करने की जरूरत है, क्योंकि ये प्लेटफॉर्म युवा दिमाग को प्रभावित करते हैं। रणवीर इलाहाबादिया ने जो कहा, वह अस्वीकार्य है।'