Page Loader
हुमा कुरैशी अभिनय के बाद अब लेखन में आजमा रहीं हाथ, लिखेंगी सुपरहीरो जेबा की गाथा
हुमा कुरैशी ने किया अपने उपन्यास 'जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो' का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamhumaq)

हुमा कुरैशी अभिनय के बाद अब लेखन में आजमा रहीं हाथ, लिखेंगी सुपरहीरो जेबा की गाथा

लेखन मेघा
Sep 15, 2023
06:37 pm

क्या है खबर?

हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड में अपने उम्दा प्रदर्शन से एक अलग पहचान बनाई है। लगभग एक दशक के अपने करियर में हुमा ने कई शानदार भूमिकाएं निभाई हैं और अब वह अपनी अगली पारी के लिए तैयार हैं। दरअसल, हुमा अभिनय के बाद अब लेखन क्षेत्र में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं। उन्होंने अपने पहले उपन्यास 'जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो' का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं अभिनेत्री के इस उपन्यास के बारे में।

विस्तार

दिसंबर में आएगा उपन्यास

हुमा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपनी खुशी का इजहार किया है। अभिनेत्री ने लिखा, 'मैं हार्पर कॉलिन्स के साथ अपने पहले उपन्यास 'जेबा - एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो' की घोषणा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।' उन्होंने लिखा, 'पिछले 2 साल से इस पर काम कर रही हूं। मेरे आसपास मौजूद हर कोई जानता है कि इसका मेरे लिए क्या मतलब है। दिसंबर, 2023 में 'जेबा - एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो' बाजार में आ जाएगा। '

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें हुमा का पोस्ट

कहानी

ऐसी होगी उपन्यास की कहानी

हुमा अपने इस पहले उपन्यास को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका यह उपन्यास वीरता, परिवर्तन और विपरीत परिस्थितियों में मानवीय भावना की विजय की कहानी पेश करता है। इसमें सुपरहीरो जेबा की कहानी देखने को मिलेगी, जो एक विद्रोही लड़की है। जेबा ने गलती से महाशक्तियों को हासिल कर लिया है और अब वह उन शक्तियों के साथ जी रही है। हुमा को हमेशा से ही ऐसे सुपरहीरो की जिंदगी ने आकर्षित किया है, इसलिए यह उनके लिए खास है।

बयान

क्या कहना है हुमा का?

अपने उपन्यास के बारे में बात करते हुए हुमा ने कहा, "यह एक दृढ़ निश्चयी, विद्रोही लड़की के सुपरहीरो में परिवर्तन होने की कहानी है। यह एक ऐसी यात्रा है, जो सशक्त बनाने के साथ-साथ अप्रत्याशित मोड़ों से भरी हुई है।" अभिनेत्री ने हार्पर कॉलिन्स के साथ ऐसे चरित्र और कहानी का निर्माण किया है, जो अज्ञात क्षेत्र में प्रवेश करने में सक्षम है, जो मानदंडों को चुनौती देता है और सभी के भीतर की ताकत का जश्न मनाता है।

बयान

प्रेरणादायक होगी जेबा की कहानी

हार्पर कॉलिन्स इंडिया की प्रकाशक पॉलोमी चटर्जी ने कहा, "जेबा एक साहसी और किसी भी परिस्थिति में कड़ी मेहनत करने वाली है, लेकिन फिर भी उसे आत्म संदेह है। वह गलती से सुपरहीरो तो बन गई है, लेकिन उसकी कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है।" चटर्जी का कहना है कि वह हुमा के उपन्यास को प्रकाशित कर काफी खुश हैं। यह अभिनेत्री की पहली किताब है, जिसमें उन्होंने अपने जुनून, स्वभाव और गहरी भागीदारी को शामिल किया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हुमा से पहले करीना कपूर 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल', ऋषि कपूर 'खुल्लम खुल्ला', इमरान हाशमी 'द किस ऑफ लाइफ', आयुष्मान खुराना 'क्रैकिंग द कोड' और अनुपम खेर 'द बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू' नाम की किताब लिख चुके हैं।