हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रेरित होगी- रिपोर्ट
फिल्मकार सुभाष कपूर की बेब सीरीज 'महारानी' की चर्चा काफी समय से हो रही है। इस सीरीज को लेकर अभिनेत्री हुमा कुरैशी हाल के दिनों में सुर्खियों में रही हैं। सोनी लिव की इस सीरीज में हुमा मुख्य भूमिक में नजर आने वाली हैं। यह पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज होगी, जिसमें कई एपिसोड होंगे। अब इस सीरीज से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो हुमा की 'महारानी' बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रेरित होगी।
राबड़ी देवी से मिलता-जुलता होगा हुमा का किरदार- सूत्र
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, वेब सीरीज 'महारानी' में हुमा का किरदार बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रेरित होगा। एक सूत्र ने बताया, "हुमा का किरदार वेब सीरीज 'महारानी' में राबड़ी देवी से मिलता-जुलता होगा। इस मल्टी सीजन सीरीज में यह दिखाया जाएगा कि कैसे जिसके राजनीतिक करियर की कोई उम्मीद नहीं होती है, वो इस क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंचती हैं।" इस सीरीज को सुभाष प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।
रोमांच से भरा है राबड़ी देवी का राजनीतिक करियर
राबड़ी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव की पत्नी हैं। राबड़ी 1997 में बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं। राबड़ी की नियुक्ति के खिलाफ विभिन्न दलों, मीडिया और राजनीतिक विशेषज्ञों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। चारा घोटाला के मामले में संलिप्तता होने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद सत्ता को अपने हाथ में रखने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी को मुख्यमंत्री बनवाया था।
लालू के किरदार में दिखेंगे सोहम शाह
सोहम शाह इस सीरीज में लालू का किरदार निभाएंगे। इस वेब सीरीज में अमित सियाल और विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
सीरीज में हुमा के राजनीतिक जीवन में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा
सीरीज में हुमा के राजनीतिक जीवन में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा। निर्माता करण शर्मा इस सीरीज से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। इससे पहले करण 2013 में शॉर्ट फिल्म 'ब्लैक होली' का भी निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था। सुभाष और हुमा इससे पहले 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में भी साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
इन फिल्मो को लेकर चर्चा में हैं हुमा
हुमा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ 'बेल बॉटम' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें वानी कपूर को लीड रोल में देखा जाएगा। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका निर्माण वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने किया है। 'बेल बॉटम' 28 मई, 2021 को थिएटर में रिलीज होगी। उन्हें हाल में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मुंबई सागा' में देखा गया है।