हुमा कुरैशी की पहली हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' का ट्रेलर रिलीज, यहां देखें
क्या है खबर?
पिछले साल से यह चर्चा जोरों पर थी कि अभिनेत्री हुमा कुरैशी फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' से हॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
जब से यह खबर सामने आई थी, तभी से प्रशंसकों को इस फिल्म में हुमा के लुक का इंतजार था। अब आखिरकार उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें हुमा की झलक फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
आइए जानते हैं कैसा है ट्रेलर।
खुशी
हुमा ने ट्विटर पर शेयर किया फिल्म का ट्रेलर
हुमा ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'जैक स्नाइडर जैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति के विजन का हिस्सा बन मुझे गर्व हो रहा है। मैं हमेशा से उनकी फैन रही हूं और अब हम हमेशा के लिए दोस्त भी बन गए हैं।'
जॉम्बी फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' के ट्रेलर में हुमा की झलक देख फैंस का दिन बन गया है। ट्रेलर में वह हैरान दिख रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें हुमा का पोस्ट
Super proud to be a small part of this genius man’s vision @ZackSnyder always a fan and friend forever ❤️ https://t.co/Pan4QyJTBM
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) April 13, 2021
शुभकामनाएं
भूमि पेडनेकर और फराह खान ने दी हुमा को बधाई
बता दें कि भूमि पेडनेकर से लेकर आकांक्षा रंजन कपूर, निर्देशक फराह खान और कई अन्य हस्तियों ने फिल्म के ट्रेलर में हुमा को देख उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
भले ही फिल्म में हुमा की भूमिका छोटी है, लेकिन उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
निर्माताओं ने अब तक फिल्म में हुमा के किरदार का खुलासा नहीं किया है। बस इतनी जानकारी है कि इसमें हुमा गीता नाम की महिला का किरदार निभाएंगी।
जानकारी
21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'आर्मी ऑफ द डेड'
'आर्मी ऑफ द डेड' 2004 में आई फिल्म 'डॉन ऑफ द डेड' का सीक्वल है। इस फिल्म को भी जैक स्नाइडर ने ही बनाया था।
3 अप्रैल को 'आर्मी ऑफ द डेड' का पोस्टर रिलीज किया गया था। यह फिल्म 21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिल्म की कहानी जॉम्बी और वायरस पर आधारित है। जैक की इस फिल्म में WWF के चर्चित पहलवान रहे बतिस्ता भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
वर्कफ्रंट
इन दो फिल्मों में दिखने वाली हैं हुमा
हुमा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बेलबॉटम' में नजर आएंगी। इसके अलावा अजीत कुमार की तमिल फिल्म 'वालिमाई' में भी वह अहम भूमिका निभा रही हैं।
बता दें कि 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हुमा को 'डेढ इश्किया' और 'एक थी डायन' जैसी फिल्मों से चर्चा मिली थी।
हुमा नेटफ्लिक्स के साथ 'लैला' जैसी वेब सीरीज भी कर चुकी हैंं जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी।