
हुमा कुरैशी ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, पहला पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री हुमा कुरैशी को इन दिनों वेब सीरीज 'महारानी 3' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है।
इस सीरीज को आप OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।
अब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के खास मौके पर हुमा ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसके निर्देशन की कमान विपुल मेहता ने संभाली है।
ज्योति देशपांडे और विशाल राणा इस फिल्म के निर्माता हैं।
हुमा कुरैशी
फिल्म का शीर्षक तय नहीं
बेशक हुमा की फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उनकी नई फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है।
हुमा ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मैं इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक अभूतपूर्व फिल्म की घोषणा में विशाल राणा और जियो स्टूडियो के साथ जुड़कर रोमांचित हूं। एक ऐसी कहानी के लिए बने रहें, जो हर जगह महिलाओं की अदम्य भावना का जश्न मनाती है।'
फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
HUMA QURESHI - JIO STUDIOS - VISHAL RANA JOIN HANDS… On #InternationalWomensDay today, #JioStudios and producer #VishalRana [Echelon Productions] announce a new film [not titled yet], starring #HumaQureshi.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 8, 2024
Directed by #VipulMehta… Produced by Jyoti Deshpande and Vishal Rana.… pic.twitter.com/swqscfnLKX