'हम साथ साथ हैं' की गायिका शारदा सिन्हा वेंटिलेटर पर, कैंसर से लड़ रही जंग
क्या है खबर?
बिहार की जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा पिछले लंबे समय से मल्टीपल मायलोमा (बल्ड कैंसर) जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।
72 वर्षीय शारदा पिछले 6 साल से कैंसर से जंग लड़ रही हैं। बीते दिन उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया।
शारदा को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने प्रशंसकों से शारदा के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा।
बयान
अपनी प्रार्थना जारी रखें- अनंशुमान
शारदा के बेटे अंशुमान ने एक वीडियो साझा कर बताया कि गायिका वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने कहा, "इस बार खबर में सच्चाई है। मैं वेंटिलेटर पर हैं। इस बार बहुत मुश्किल है, लेकिन अपनी प्रार्थना जारी रखें। उनकी हालत ठीक नहीं है। मैं केवल आपको सही जानकारी देना चाहता हूं।"
शारदा के बेटे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनकी मां के इलाज के लिए सभी जरूरी सहायता का आश्वासन दिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
शारदा सिन्हा जी की तबियत बिगड़ गई है और वह अब वेंटीलेटर पर हैं. उनके बेटे ने सभी से प्रार्थना करने की अपील की है.🙏
— Shubham Singh (@Shubhamsingh038) November 4, 2024
आपकी प्रार्थनाएँ और शुभकामनाएँ उनके लिए महत्वपूर्ण हैं.#shardasinha #BreakingNews pic.twitter.com/21wgNHXWhM