Page Loader
जितने में बनी थी 'उरी' उससे भी ज्यादा ऋतिक की अगली फिल्म की फीस

जितने में बनी थी 'उरी' उससे भी ज्यादा ऋतिक की अगली फिल्म की फीस

Jun 07, 2019
01:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'सुपर 30' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऋतिक उन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं जो अपनी फिल्मों के लिए मोटी रकम लेते हैं। इस समय ऋतिक के सुर्खियों में बने रहने का कारण सिर्फ 'सुपर 30' ही नहीं बल्कि उनके द्वारा अपनी अगली फिल्म के लिए ली जाने वाली फीस भी है। जानकारी के मुताबिक, यशराज की फिल्म के लिए ऋतिक ने तगड़ी फीस ली है।

रिपोर्ट्स

फिल्म के लिए ऋतिक ले रहे हैं 48 करोड़ रुपये की फीस

एक सोर्स के मुताबिक, ऋतिक, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए 48 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ले रहे हैं। ये एक बहुत बड़े बजट की फिल्म होने जा रही है। इसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ भी मौजूद हैं। इस फिल्म की रिलीज़ डेट और नाम अभी सामने नहीं आया है। फिल्म में ऋतिक के साथ-साथ टाइगर भी अच्छी फीस ले रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में एक्शन सीन्स भी टॉप क्लास होंगे।

जानकारी

यशराज बैनर के तले बन रही है फिल्म

सोर्स ने आगे बताया कि ऋतिक पर प्रोड्यूसर्स ट्रस्ट करते हैं और उन पर मोटी रकम इंवेस्ट करने को तैयार हैं। यशराज बैनर इस फिल्म को लोगों के लिए बेहतरीन विजुएल फिल्म बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है।

जानकारी

ऋतिक पर पैसा खर्च करने से नहीं कतराते प्रोड्यूसर्स- सोर्स

फीस के मामले में तीनों खान्स (सलमान, आमिर और शाहरुख) और अक्षय कुमार के बाद ऋतिक ही आते हैं। आगे सूत्र ने यह भी बताया, "प्रोड्यूसर्स ऋतिक पर ज्यादा पैसा खर्च करने में नहीं हिचकिचाते, क्योंकि उनकी फिल्मों की ओपनिंग अच्छी होती है। उनकी फिल्मों के सैटेलाइट और डिजिटल राइट भी अच्छे दाम में बिकते हैं। ऐसे में प्रोड्यूसर्स के लिए पैसे कवर करना थोड़ा आसान हो जाता है।"

फिल्म

फिल्म में ऋतिक-टाइगर का दिखेगा डांस

ऋतिक की यह फिल्म यशराज बैनर के तले बन रही है। इसमें ऋतिक-टाइगर के अलावा वाणी कपूर भी नजर आने वाली हैं। ऋतिक और टाइगर को साथ देखना वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है। इसके अलावा फिल्म को लेकर सबसे खास बात यह है कि इसमें ऋतिक-टाइगर का एक डांस ऑफ देखने को मिलने वाला है। दोनों ही बेहतरीन डांसर हैं ऐसे में दोनों को एक साथ डांस करते देखना वाकई मनोरंजक होगा।

बड़ा पर्दा

दो साल बाद बड़े पर्दे पर ऋतिक करने जा रहे वापसी

ऋतिक, लगभग दो साल बाद 'सुपर 30' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 'सुपर 30' के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'सुपर 30', 12 जुलाई को रिलीज़ होगी। वह आखिरी बार साल 2017 में आई 'काबिल' में नजर आए थे। इसमें उनके अपोजिट यामी गौतम थीं। 'काबिल' को हाल ही में चीन में रिलीज़ किया गया है। फिल्म को चीन में अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं मिल रही हैं।