सलमान की 'टाइगर 3' और शाहरुख की 'पठान' में काम करने को इच्छुक नहीं ऋतिक

काफी समय से चर्चा चल रही थी कि दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन सलमान खान की 'टाइगर 3' और शाहरुख खान की 'पठान' में नजर आएंगे। ऐसी खबरें आई थीं कि इन दोनों फिल्मों में ऋतिक कैमियो की भूमिका निभाएंगे। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक ने इन दोनों फिल्मों में कैमियो की भूमिका निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। बताया जा रहा है कि अब 'टाइगर 3' और 'पठान' में ऋतिक नजर नहीं आएंगे।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान की 'टाइगर 3' और शाहरुख की 'पठान' में ऋतिक काम करने को इच्छुक नहीं हैं। इससे पहले खबरें आई थीं कि जैसे सलमान टाइगर फ्रेंचाइजी के टाइगर बनकर 'पठान' में कैमियो कर रहे हैं, उसी प्रकार ऋतिक भी 'पठान' में 'वॉर' के कबीर बनकर एक स्पेशल कैमियो करते हुए दिखेंगे। खबरों की मानें तो ऋतिक को यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं है।
एक सूत्र ने बताया, "ऋतिक 'टाइगर 3' में भी स्पेशल रोल में नहीं दिखेंगे। हालांकि, आदित्य चोपड़ा ने ऋतिक को उनके स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया। उन्हें 'पठान' के साथ-साथ 'टाइगर 3' के लिए भी ऑफर किया गया था। लेकिन ऋतिक ने दोनों फिल्मों में स्पेशल कैमियो करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।" 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा, जबकि 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण इस स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होंगी। 'टाइगर 3' में कैटरीना ISI एजेंट जोया का किरदार निभा रही हैं। वहीं, दीपिका 'पठान' में एक स्पेशल एजेंट के रूप में दिखाई देंगी। फिलहाल स्पाई यूनिवर्स में सलमान, कैटरीना, शाहरुख और दीपिका जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं। अब ऋतिक ने इन फिल्मों के प्रति रुचि क्यों नहीं दिखाई; इसका जवाब तो खुद अभिनेता दे पाएंगे।
भले ही ऋतिक इन दोनों फिल्मों में नजर नहीं आएंगे, लेकिन उनके दर्शकों को निराश होनी की जरूरत नहीं है। सुनने में आ रहा है कि वह वॉर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का हिस्सा जरूर बनेंगे। फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं चल रहा है। तीन सालों तक आदित्य अपने स्पाई यूनिवर्स पर फोकस करेंगे। 'पठान' और 'टाइगर 3' के बाद आदित्य सलमान और शाहरुख के साथ एक बड़ी फिल्म बनाएंगे।
'पठान' में जॉन अब्राहम खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। इसमें शाहरुख और जॉन के बीच जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलेंगे। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। 'टाइगर 3' की पटकथा आदित्य और लेखक श्रीधर राघवन ने लिखी है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे फिल्म के अहम पात्र टाइगर और जोया अलग-अलग देशों की यात्रा करते हैं। सलमान एक रॉ (RAW) एजेंट अविनाश सिंह राठौर की भूमिका में दिखेंगे।
ऋतिक पिछली बार एक्शन फिल्म 'वॉर' में दिखे थे। इन दिनों वह फिल्म 'विक्रम वेधा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें सैफ अली खान भी दिखाई देंगे। यह साउथ की इसी नाम से बनी फिल्म की हिन्दी रीमेक है, जिसमें विजय सेतुपति और आर माधवन दिखाई दिए थे। ऋतिक निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं। वह अपनी सुपरहिट फिल्म 'वॉर' के सीक्वल 'वॉर 2' में नजर आएंगे। उन्हें फिल्म 'कृष 4' में भी देखा जाएगा।