
ऋतिक की छोटी बहन पाश्मीना रोशन अगले साल बॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू!
क्या है खबर?
अभिनेता ऋतिक रोशन ने साल 2000 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
उनकी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' अब भी कई बार सुर्खियों में बनी रहती है।
वहीं, अब ऋतिक के डेब्यू के लगभग दो दशक बाद उनकी बहन भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी बहन के डेब्यू को लेकर ऋतिक काफी उत्साहित हैं और वह खुद उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं।
जानकारी
पाश्मीना को खुद ऋतिक दे रहे हैं ट्रेनिंग- सोर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक की छोटी कज़िन बहन और म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन की बेटी पाश्मीना रोशन परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
कहा जा रहा है कि ऋतिक खुद अपनी छोटी बहन को ट्रेनिंग दे रहे हैं। वह खुद पाश्मीना को सलाह भी दे रहे हैं।
परिवार से जुड़े एक करीबी सोर्स के मुताबिक, "ऋतिक इसको लेकर काफी उत्साहित हैं और खुद पाश्मीना को मार्गदर्शन दे रहे हैं।"
ट्विटर पोस्ट
बहनों के साथ ऋतिक
Every year wen she lights d flame n does my aarti,I struggle a little to hide my eyes tearing up. HappyRakshaBandhan pic.twitter.com/j1mNChAEVH
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 18, 2016
रिपोर्ट्स
अगले साल डेब्यू कर सकती हैं पाश्मीना
पाश्मीना, फेमस म्यूजिक डायरेक्टर रोशनलाल नागराथ की पोती हैं। पाश्मीना की बड़ी बहन एहसान रोशन हैं।
पाश्मीना इस समय 23 साल की हैं और आने वाली 10 तारीख को वह 24 साल की हो जाएंगी।
कहा जा रहा है कि इस समय पाश्मीना की कई बड़े बैनर्स के साथ बातचीत चल रही है। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि अगले साल वह बॉलीवुड में डेब्यू करती दिख सकती हैं।
ट्रेनिंग
जोरों से चल रही पाश्मीना की तैयारियां
वहीं, बॉलीवुड में पाश्मीना की तैयारी की बात करें तो वह लंबे समय से थियेटर्स से जुड़ी हुई हैं।
इसके अलावा वह कई एक्टिंग वर्कशॉप्स भी अटेंड कर चुकी हैं।
जेफ गोल्डबर्ग से उन्होंने नौ महीने की ट्रेनिंग भी ली है। इसके अलावा पाश्मीना, अभिषेक पांडे, बैरी जॉन, नादिरा बब्बर और विनोद रावत से भी ट्रेनिंग ले रही हैं।
हालांकि, देखने वाली बात होगी कि पाश्मीना दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाती हैं।
फिल्म
'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में दिखेंगे ऋतिक
वहीं, ऋतिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज़ 'वॉर' थी।
'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले।
फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है।
वहीं, ऋतिक, 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में दिखने वाले हैं। इस फिल्म को फराह खान डायरेक्ट करने वाली हैं।
इसमें ऋतिक, अमिताभ बच्चन के रवि और आनंद बाबू वाले किरदार को निभाते दिखाई देने वाले हैं।