'वॉर' के बाद 'सत्ते पे सत्ता' नहीं बल्कि इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे ऋतिक रोशन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस साल लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की।
जुलाई में उनकी फिल्म 'सुपर 30' रिलीज़ हुई थी जिसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, ऋतिक के किरदार को पसंद किया गया।
वहीं, गांधी जयंती पर रिलीज़ हुई ऋतिक की 'वॉर' इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। इसमें ऋतिक के परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है।
अब ऋतिक के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है।
जानकारी
ऋतिक ने बताया कबसे शुरू करेंगे 'कृष 4' पर काम
ऋतिक के लंबे समय से 'कृष 4' पर काम करने को लेकर खबरें थीं। ऐसे में अब ऋतिक ने खुद संकेत दे दिया है कि वह फिल्म पर कब से काम शुरू करने जा रहे हैं।
बयान
'कृष 4' पर जल्द शुरू करूंगा काम- ऋतिक
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक ने कहा, "वॉर के तुरंत बाद मैं अपने पिता और टीम के साथ बैठकर 'कृष 4' पर दोबारा काम शुरू करुंगा।"
ऋतिक ने आगे कहा, "हमने इसको (कृष 4 को) थोड़ा साइड कर दिया था क्योंकि पापा रिकवर कर रहे थे। अब जब वह बेहतर हैं तो हम इसे फिर से जल्द शुरू करेंगे।"
वहीं, ऋतिक ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
जानकारी
राकेश को हुआ था गले का कैंसर
बता दें कि पिछले साल ऋतिक और राकेश रोशन ने 'कृष 4' पर काम करना शुरू किया था। लेकिन राकेश की तबियत खराब होने की वजह से फिल्म को आगे के लिए खिसका दिया गया था। दरअसल, राकेश को गले का कैंसर हो गया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
इंस्टाग्राम पर ऋतिक ने कैंसर के बारे में दी थी जानकारी
बयान
अगले साल रिलीज़ नहीं होगी 'कृष 4'!
वहीं, इसके पहले एक इंटरव्यू में ऋतिक ने पहले कहा था, "अगर मैं 'कृष 4' के पहले किसी और फिल्म को साइन कर लेता हूं तो हो सकता है कि यह अगले साल क्रिसमस पर ना रिलीज़ हो पाए।"
फिल्म
'सत्ते पे सत्ता' का हस्सा हैं ऋतिक!
रिपोर्ट्स हैं कि ऋतिक, 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में दिखेंगे।
इस पर बात करते हुए ऋतिक ने कहा था, "इस समय मेरे पास तीन-चार स्क्रिप्ट हैं। अभी मुझे उन सबको पढ़ना है और उसके बाद मैैं निर्णय लूंगा कि मुझे कौन सी फिल्म करनी है।"
वहीं, जब ऋतिक का कहना है कि वह 'वॉर' के बाद 'कृष 4' पर काम करेंगे तो ऐसे में सवाल बनता है कि क्या ऋतिक 'सत्ते पे सत्ता' का हिस्सा हैं या नहीं?
जानकारी
'रामायण' का हिस्सा हैं ऋतिक रोशन
खबरें यह भी हैं कि ऋतिक, नितेश तिवारी की 'रामायण' में राम के किरदार में दिखाई देंगे। हालांकि 'रामायण' को 2021 में रिलीज़ होना है तो देखना होगा कि क्या ऋतिक, 'कृष 4' के बाद 'रामायण' में दिखते हैं या नहीं।