'कृष 4' में सुपरहीरो और सुपरविलेन, दोनों का किरदार निभाएंगे ऋतिक रोशन- रिपोर्ट
अभिनेता ऋतिक रोशन काफी वक्त से आगामी फिल्म 'कृष 4' को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों उनकी इस फिल्म की तैयारियां काफी जोरों पर हैं। यह फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की कुछ सफल सुपरहीरो वाली फिल्मों में से एक है। यही कारण है कि राकेश रोशन से अक्सर इस फिल्म को लेकर सवाल किए जाते हैं। अब जल्द ही मेकर्स इस फिल्म का आधिकारिक तौर पर भी ऐलान करने वाले हैं। वहीं, फिल्म से जुड़ी एक खास जानकारी सामने आई है।
डबल रोल निभाएंगे ऋतिक रोशन
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, राकेश रोशन इस फिल्म को और ऊंचे स्तर पर पेश करने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक को अपना ही सामना करते हुए देखा जाएगा। दरअसल, फिल्म में वह डबल रोल अदा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में जहां एक ओर वह सुपरहीरो के रूप में बुराई का नाश करते दिखेंगे, वहीं उन्हें सुपरविलेन का किरदार निभाते हुए भी देखा जाएगा।
पहले भी इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों में डबल रोल निभा चुके हैं ऋतिक
गौरतलब है कि इससे पहले ऋतिक 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'कृष' और 2013 में रिलीज हुई 'कृष 3' में डबल रोल निभाते हुए दिखे थे। इसमें उन्हें एक किरदार रोहित मेहरा और दूसरा उनके बेटे कृष्णा मेहरा का निभाया था। अब 'कृष 4' में पहली बार वह अपने हमशक्ल से लड़ते दिखेंगे। वहीं, यह पहली ऐसी सुपरहीरो फिल्म बनने वाली है जिसमें सुपरहीरो और सुपरविलेन का किरदार एक ही कलाकार निभाने वाला है।
दोनों को किरदारों को दमदार दिखाने की तैयारी
ऋतिक को डबल रोल में दिखाने का फैसला डायरेक्टर राकेश रोशन और ऋतिक ने मिलकर लिया है। अब फिल्म के लेखक इसी प्लॉट के इर्द-गिर्द कहानी लिख रहे हैं। स्क्रीनप्ले राइटर्स चाहते हैं कि ऋतिक के सुपरहीरो और सुपरविलेन दोनों ही किरदार जबरदस्त हो।
फिल्म को लेकर पहले आई थी ऐसी खबरें
गौरतलब है इससे पहले खबर आई थी कि 'कृष 4' में ऋतिक को चार किरदारों में देखा जाएगा। हालांकि, बाद में राकेश रोशन ने इसे अफवाह बताया था। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में एक बार फिर से 2003 में आई 'कोई मिल गया' के जादू को पेश किया जाएगा। पिछले लगभग दो सालों से फिल्म पर काम चल रहा है, लेकिन निर्माता-निर्देशक की तबीयत बिगड़ने का फिल्म का काम भी रुक गया था।
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं ऋतिक
ऋतिक की आगामी फिल्मों पर बात करें तो जल्द ही वह वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रहे हैं। दूसरी ओर हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान भी अहम किरदार में दिख सकते हैं। इसके अलावा उन्हें 'फाइटर्स' और 'वॉर 2' में भी देखा जाएगा।