ऋतिक रोशन से रणबीर कपूर तक, मिलिए बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर स्टार किड्स से
बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ उनके बच्चे भी जमकर सुर्खियां बटोरते हैं। उनकी एक-एक चीज पर लोगों की नजर रहती है। कुछ स्टार किड्स अपने माता-पिता की तरह ही फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाते हैं और कुछ सालों-साल काम करने के बावजूद दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाते। स्टार किड्स अपनी आलीशान जीवनशैली के लिए भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। आइए इसी कड़ी में हम आपको बॉलीवुड के सबसे रईस स्टार किड्स से मिलवाते हैं।
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार किड्स की सूची में पहला नाम ऋतिक रोशन का है। वह कमाई के मामले में सबसे बहुत आगे हैं। ऋतिक रोशन अभिनेता निर्देशक-निर्माता बने राकेश रोशन के बेटे हैं। ऋतिक की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के निर्माता-निर्देशक भी उनके पिता ही थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक 3,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। ऋतिक की कमाई का बड़ा हिस्सा उनके ब्रांड HRX की तरफ से आता है।
सैफ अली खान
बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार किड्स की फेहरिस्त में सैफ अली खान दूसरे पायदान पर हैं। सैफ इंडस्ट्री के वो कलाकार हैं, जो अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। हिंदी सिनेमा के नवाब सैफ ने 90 के दशक से लेकर अब तक अपनी शानदार फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ की कुल संपत्ति 1,200 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।
आलिया भट्ट और करीना कपूर
करीना कपूर और आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में होती है। सबसे रईस स्टार किड्स की सूची में तीसरे स्थान पर लोकप्रिय निर्देशक महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी आलिया हैं, जिनकी अनुमानित संपत्ति लगभग 550 करोड़ रुपये है। उधर अभिनेता रणधीर कपूर और अपने गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री बबीता की लाडली करीना करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। करीना ने फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
रणबीर कपूर
इस सूची में पांचवां नाम रणबीर कपूर का आता है। उनकी कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस बात से तो शायद ही कोई अनजान होगा कि रणबीर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं नीतू कपूर के बेटे हैं। वह बॉलीवुड के सबसे पुराने और मशहूर परिवारों में से एक कपूर परिवार से आते हैं, जिसने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सितारों की सौगात दी है।