ऋतिक रोशन के लिए 'फाइटर' बनाना नहीं था आसान, भावनात्मक और मानसिक तैयारी में हुई परेशानी
ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म के लिए ऋतिक ने पहली बार दीपिका पादुकोण से हाथ मिलाया तो निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ उनका यह तीसरा सहयोग है। देशभक्ति की मूल भावना पर आधारित इस फिल्म में जबरदस्त एरियल एक्शन देखने को मिला। ऋतिक ने फिल्म की तैयारी को लेकर बात की और कहा कि वह भारतीय वायु सेना की दुनिया से अभिभूत थे।
फिल्म के लिए ऋतिक ने की खूब तैयारी
'फाइटर' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और शानदार एरियल एक्शन फिल्म है। ऐसे में अपनी तैयारी के बारे में ऋतिक ने ईटाइम्स के साथ बातचीत की। ऋतिक ने बताया कि स्क्वॉड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी के किरदार और उनके व्यक्तित्व में थोड़ी-सी भी समानता नहीं है। ऐसे में एक फाइटर पायलट के फिटनेस स्तर को पाने के लिए उन्हें जो कुछ भी शारीरिक रूप से करना पड़ा, उससे कहीं अधिक कठिन उनकी भावनात्मक और मानसिक तैयारी रही थी।
अभिनेता ने फाइटर की जीवनशैली का किया अभ्यास
ऋतिक ने कहा, "जहां तक तौर-तरीकों और शारीरिक हाव-भाव की बात है तो मैंने तेजपुर एयरबेस पर एलन नाम के एक वास्तविक फाइटर पायलट के साथ काफी समय बिताया। मैंने असम के एयर बेस और हैदराबाद में डंडीगल एयर फोर्स अकादमी में शूटिंग के दौरान एक फाइटर की जीवनशैली का अभ्यास किया। साथ ही कैडेट्स से भी मदद ली।" अभिनेता ने बताया कि उन्होंने पैटी के बोलने के अंदाज को भी कैडेट्स के बीच होती बातचीत से ही लिया है।
असली जगहों पर शूटिंग करने के अनुभव को बताया शानदार
'फाइटर' की ज्यादातर शूटिंग असली जगहों पर हुई है, जिसे लेकर ऋतिक का कहना है कि इससे सीन में जान आ जाती है। उन्होंने कहा, "असम का एयरबेस हो या हैदराबाद की वायु सेना अकादमी, हर जगह ने फिल्म में अपनी छाप छोड़ी। पहले भाग के एक्शन सीन असम के तेजपुर एयरबेस में शूट हुए। सुखोई के साथ रनवे और हैंगर पर शूटिंग करना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। यहां शूटिंग के दौरान टीम को नियमों का पालन करना होता था।"
निर्देशक सिद्धार्थ को लेकर कही ये बात
ऋतिक 10 साल से सिद्धार्थ को जानते हैं और उनके साथ फिल्म 'बैंग बैंग' और 'वॉर' में काम कर चुके हैं। ऋतिक का कहना है कि हर फिल्म के साथ उनका सिद्धार्थ संग रिश्ता मजबूत हुआ है। दोनों नए विचारों को आजमाने और परखने के लिए एक-दूसरे से लड़ने में शर्माते नहीं हैं। साथ ही एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। अभिनेता ने बताया कि जब फिल्म के चयन की बात आती है तो वह अपने मन की सुनते हैं।
सिनेमाघरों में फिल्मों को मिली सफलता पर जताई खुशी
ऋतिक ने सिनेमाघरों में फिर से दर्शकों के भीड़ जुटने पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा, "OTT आपको व्यक्तिगत अनुभव देता है तो सिनेमाघरों में बहुत से लोगों के साथ फिल्म देखने को मिलती है। रॉम-कॉम और एक्शन फिल्में दर्शकों को पसंद आ रही हैं तो मुझे खुशी है कि अब कंटेंट के नाम पर भी फिल्में चल रही हैं।" अभिनेता ने विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' और विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' की सफलता का भी जिक्र किया।
अब इस फिल्म में दिखेंगे ऋतिक
ऋतिक अब अपनी फिल्म 'वॉर' के दूसरे भाग में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ऋतिक के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। फिल्म में दोनों सितारे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।