गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है 'कहो न प्यार है' का नाम, जानिए कारण
क्या है खबर?
फिल्मकार राकेश रोशन के निर्देशन में बनी 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'कहो न प्यार है' तो सभी को याद ही होगी।
यह उन फिल्मों में से एक है जिसे जितनी बार भी देखो, कभी बोर नहीं होते।
इस फिल्म से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है?
आइए जानें क्यों।
सम्मान
अवॉर्ड जीतने पर बना रिकॉर्ड
वर्ष 2002 में ऋतिक की इस फिल्म का नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड' में भी दर्ज किया गया था।
इसका कारण था कि इस फिल्म को 92 अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
इतने अवॉर्ड्स जीतने वाली यह बॉलीवुड की पहली फिल्म थी।
इसकी रिलीज को 20 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है अब तक और कोई फिल्म इतने अवॉर्ड्स हासिल नहीं कर पाई है।
अन्य फैक्ट
शाहरुख खान को ऑफर हुई थी 'कहो न प्यार है'
रिकॉर्ड से अलग बात करें तो शायद ही किसी को पता होगा कि इस फिल्म के लिए राकेश रोशन ने पहले सुपरस्टार शाहरुख खान को अप्रोच किया था।
दरअसल, शाहरुख और राकेश इससे पहले 'कोयला' और 'करण अर्जुन' में साथ काम कर चुके थे।
वह इस फिल्म में भी किंग खान को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, शाहरुख ने उनसे कहा कि इस रोल में वह सूट नहीं होंगे।
इसके बाद उन्होंने ऋतिक को लॉन्च करने का सुझाव दिया।
विवाद
करीना कपूर को किया गया था कास्ट
फिल्म में ऋतिक के अपोजिट पहले करीना कपूर को कास्ट किया गया था।
उन्होंने शूटिंग शुरु भी कर दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने इसे बीच में छोड़ दिया।
खबरों के अनुसार, उस समय किसी बात पर बबीता और राकेश के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद करीना ने भी फिल्म छोड़ दी। इसके बाद अमीषा को मुख्य रोल मिला।
फिल्म के एक सीन में भी करीना दिखती हैं, लेकिन इसमें उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा।
अन्य तथ्य
पूरी फिल्म में ऋतिक ने पहनकर रखे गलव्स
कम ही लोगों ने शायद फिल्म देखते हुए इस बात पर ध्यान दिया होगा कि फिल्म में ऋतिक रोशन को ज्यादातर अपने बाएं हाथ का ही इस्तेमाल करते हुए देखा गया था।
इसका कारण यह थी कि उनके दाएं हाथ में छह उंगलियां हैं और फिल्म की डिमांड के मुताबिक उन्हें अपने दाएं हाथ की छठी उंगली यानी दूसरी अंगूठे को छिपाकर रखना था। जिसके लिए उन्हें पूरी फिल्म में एक हाथ में गलव्स पहनकर रखने पड़े थे।
रीमेक
इस फिल्म की हिन्दी रीमेक थी ऋतिक की फिल्म
गौरतलब है कि 'कहो न प्यार है' वर्ष 1986 में आई कन्नड़ फिल्म 'रथा सप्तमी' की हिन्दी रीमेक थी।
पिछली फिल्म में शिवराज कुमार और अभिनेत्री आशा रानी मुख्य किरदारों में देखें गए थे। यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी।
वहीं ऋतिक रोशन के अभिनय से सजे इसके हिन्दी रीमेक को भी ऐसी ही सराहना हासिल हुई है।
बता दें कि 'कहो न प्यार है' को निर्देशित करने के अलावा राकेश रोशन ने ही इसे प्रोड्यूस भी किया था।
विज्ञापन
पूरी फिल्म में किया गया कोका कोला का विज्ञापन
इस पूरी फिल्म में कई अलग-अलग तरीकों से कोका कोला कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन किया जाता रहा।
फिल्म जब सुपरहिट साबित हुई तो कोका कोला ने ऋतिक को अपने ब्रांड एम्बेस्डर के तौर पर चुन लिया।
बता दें कि यह फिल्म 10 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी, जबकि इसने भारत में कुल 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 80 करोड़ रुपये कमाए थे।