Page Loader
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब
'फाइटर' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक (तस्वीर: एक्स/@iHrithik)

ऋतिक रोशन की 'फाइटर' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब

Mar 20, 2024
05:21 pm

क्या है खबर?

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 250 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 199.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब 'फाइटर' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। इस फिल्म का प्रीमियर 21 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।

फाइटर

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बनी जोड़ी

नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा कर इस खबर की पुष्टि की और लिखा, 'देवियो और सज्जनो, फाइटर लैंडिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। 'फाइटर' आज रात 12 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।' फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है। अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'फाइटर' पहली एरियल फिल्म है, जिसमें भारतीय वायुसेना के जांबाज सैनिकों की कहानी दिखाई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो