ऋतिक रोशन को सिगरेट पीकर 'फाइटर' का जश्न मनाना पड़ा भारी, दिल में हुई परेशानी
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता के अभिनय के साथ ही उनके लुक की भी तारीफ कर रहे हैं। 'फाइटर' के लिए ऋतिक ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। फिल्म की लगातार शूटिंग के बाद ऋतिक ने सिगरेट पी, जिसके कारण उनकी दिल की धड़कन बढ़ गई थी। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में 'फाइटर' के कुछ डायलॉग्स को मिल रही आलोचना के बारे में भी खुलकर बात की।
3 बार किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में ऋतिक ने बताया कि उन्होंने 'फाइटर' के लिए 3 बार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया। ऋतिक ने कहा, "मुझे 3 ट्रांसफॉर्मेशन करने पड़े, पहला फिल्म शुरू होने से पहले, फिर दूसरा तब किया जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी और फिर मौसम के कारण उन्हें शूटिंग रद्द करनी पड़ी थी। इस दौरान मैं अपने बच्चों के साथ छुट्टियों पर चला गया और जब मैं वापस आया तो मुझे 6-8 हफ्ते में तीसरा ट्रांसफॉर्मेशन करना पड़ा।"
सिगरेट के कारण ऋतिक को हुई तकलीफ
मुश्किल बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करने के बाद उन्हें लगातार 3 गाने शूट करने पड़े, जो उनके लिए और भी ज्यादा मुश्किल था। अभिनेता ने बताया शूटिंग करने के बाद वह बहुत खुश थे और उनका किसी भी चीज से पेट नहीं भर रहा था। उन्होंने गाजर के हलवे से लेकर आईक्रीम तक खाई। इसके बाद उन्होंने सिगरेट उठाई और पीनी शुरू कर दी। इसके एक हफ्ते बाद अभिनेता की हृदय गति 45 से बढ़कर 75 हो गई थी, जो बुरा था।
आलोचनाओं को भार की तरह सहन करते हैं ऋतिक
'फाइटर' के लेखन को मिल रही आलोचना पर ऋतिक ने कहा, "मुझे यकीन है कि मेरे प्रशंसक जो मेरी फिल्में देखने आते हैं, वे ज्यादा समझदार हैं और उन्हें इस तरह की लाइनों की जरूरत नहीं होगी। इन आलोचनाओं को मैं एक भार की तरह सहन करता हूं।" ऋतिक ने बताया कि सिद्धार्थ आनंद एक जिद्दी निर्देशक हैं और वह उनकी बातों को अस्वीकार करके उनका दिल नहीं तोड़ना चाहते। ऐसे में वे दर्शक और निर्देशक दोनों की सुनते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' का जलवा
सिद्धार्थ निर्देशित 'फाइटर' में ऋतिक ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका निभाई है। देशभक्ति की भावना से लबरेज इस फिल्म में ऋतिक के अलावा दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर और अक्षय ओबेरॉय अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ रहा है। फिल्म ने 5 दिनों में 126.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।