'कहो ना प्यार है' के रीमेक में इन स्टार्स को लीड रोल्स में देखना चाहेंगे ऋतिक
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' पिछले महीने रिलीज़ हुई। इस फिल्म से लगभग ढाई साल बाद ऋतिक ने बड़े पर्दे पर वापसी की। पटना बेस्ड मैथमैटिशियन आनंद कुमार पर बनी 'सुपर 30' में ऋतिक के अभिनय को काफी सराहना मिली। इसकी सफलता से ऋतिक काफी खुश हैं। इसने 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार ली। 'सुपर 30' के बाद ऋतिक कई सारे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आने वाले हैं।
क्यों कोई बनाएगा 'कहो ना प्यार है' का सीक्वल- ऋतिक
वहीं, इस समय बॉलीवुड में लगातार फिल्मों के रीमेक और सीक्वल बनाने का सिलसिला जारी है। ऐसे में हाल में ऋतिक से पिंकविला के इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उनकी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' का रीमेक या सीक्वल बनाना चाहिए? इसके जवाब में ऋतिक ने कहा, "क्यों कोई 'कहो ना प्यार है' का रीमेक बनाएगा।" जब उनसे पूछा गया कि अगर ऐसा होता है तो वह किसे लीड रोल्स में देखना चाहेंगे।
न्यूकमर्स को करना चाहिए कास्ट- ऋतिक
ऋतिक ने फिल्म में लीड रोल की कास्टिंग के सवाल के जवाब में कहा, "मुझे लगता है कि इसमें न्यूकमर्स को ही कास्ट करना चाहिए, क्योंकि पहले भी इसके जरिए न्यूकमर्स को ही लॉन्च किया गया था।"
'कहो ना प्यार है' से ऋतिक ने बॉलीवुड में किया था डेब्यू
मालूम हो कि साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से ऋतिक ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में ऋतिक के अपोजिट अमीषा पटेल दिखाईं दीं थीं। अमीषा की भी यह डेब्यू फिल्म थी। 'कहो ना प्यार है' को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म के गाने भी काफी फेमस हुए थे। ऋतिक फिल्म में डबल रोल में दिखाई दिए थे।
2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी ऋतिक की 'वॉर'
ऋतिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'वॉर' का हाल ही में टीज़र रिलीज़ किया था। इसमें वह एक्शन करते नजर आ रहे हैं। ऋतिक के साथ इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी दिखाई देंगी। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इस पर ऋतिक ने कहा था, ''सुपर 30' के सीधे-सादे आनंद और 'वॉर' में एक्शन फॉर्म में दोनों में अलग-अलग किरदारों को फैन्स द्वारा सराहा जाना काफी अच्छा है।"
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे ऋतिक
कुछ समय पहले ऋतिक ने कहा था, इस समय मेरे पास तीन- चार स्क्रिप्ट हैं। अभी मुझे उन सबको पढ़ना है और उसके बाद मैैं निर्णय लूंगा कि मुझे कौन सी फिल्म करनी है।" ऋतिक ने यह भी कहा था कि 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में वह नजर आ सकते हैं। इसके अलावा ऋतिक, 'कृष' फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' में भी नजर आएंगे। इस समय इसकी स्क्रिप्ट की फाइनल स्टेज पर काम हो रहा है।