
कंगना विवाद पर बोले ऋतिक- मीडिया ने दिया कंगना को 'झूठ' बोलने का साहस
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने हाल ही में सिंगापुर में हिंदुस्तान टाइम्स मिंट एशिया लीडरशिप समिट मेंं शिरकत की।
समिट में ऋतिक ने कई सवालों के खुलकर जवाब दिए।
ऋतिक ने इस दौरान अपनी हालिया रिलीज़ 'सुपर 30' की सफलता से लेकर कंगना रनौत पर खुलकर बात की है।
इस दौरान ऋतिक ने अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' के एक गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
कंगना पर ऋतिक
मीडिया ने 'झूठ' और 'छल' पर दिया ध्यान- ऋतिक
कंगना पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए ऋतिक ने कहा कि उन्हें पिछले कुछ सालों से इस बात का सबसे ज्यादा बुरा लगा कि मीडिया ने 'झूठ' और 'छल' पर काफी ज्यादा ध्यान दिया है।
ऋतिक ने कहा, "मुझे इस बात का बहुत दुख है कि मीडिया ने उस साहस को बढ़ावा दिया जिसकी वजह से एक इंसान (कंगना) झूठ और धोखे में पूरी तरह से लिप्त था।"
मामला
क्या है कंगना और ऋतिक विवाद?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना-ऋतिक का अफेयर 'कृष 3' के दौरान शुरू हुआ था।
जब अफेयर शुरू हुआ था तब ऋतिक शादीशुदा थे। लेकिन अचानक से ऋतिक ने कंगना से बात करना कम कर दिया।
खबरें ये भी थीं कि ऋतिक ने कंगना का इमेल आईडी हैक किया था।
कंगना-ऋतिक का झगड़ा इतना बढ़ गया कि ऋतिक ने अपनी पॉवर का इस्तेमाल करके कंगना को एक फिल्म से निकलवा दिया था। अब इनका विवाद सुलझने के बजाय बढ़ता जा रहा है।
बयान
'सुपर 30' की सफलता पर ऋतिक ने की बात
अपनी फिल्म 'सुपर 30' की सफलता पर बात करते हुए ऋतिक ने कहा, "मैंने इस कैरेक्टर (आनंद कुमार) पर काफी मेहनत की। मैं इससे बहुत ज्यादा संतुष्ट हूं।" मालूम हो ऋतिक इसमें अध्यापक के किरदार में दिखाई दिए थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'सुपर 30' के पोस्टर में ऋतिक रोशन
को-पैनलिस्ट
ऋतिक ने कैटरीना को बताया 'मजदूर'
इस दौरान ऋतिक ने अपनी को-पैनलिस्ट कैटरीना कैफ के बारे में भी बात की। दरअसल, ऋतिक और कैटरीना, 'बैंग बैंग' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में साथ काम कर चुके हैं।
ऋतिक ने इस बातचीत में कैटरीना की तुलना एक 'मजदूर' से की। ऋतिक ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कैटरीना अपने टेक्स को परफेक्ट बनाने के लिए काफी मेहनत करती हैं।
ऋतिक ने कहा कि वह कैटरीना के साथ सहज रूप से काम कर पाते हैं।
नजरिया
कैटरीना अपने काम को लेकर करती है बहुत मेहनत- ऋतिक
ऋतिक ने कहा, "यह एक ऐसी चीज है जो मैं कैटरीना को हमेशा कहता हूं जिसे कैटरीना एक बेज्जती के तौर पर लेती है। लेकिन मेरा मतलब यह उसके लिए बहुत बड़ा कॉम्पलिमेंट है।"
ऋतिक ने आगे कहा, "मैं कैटरीना को 'मजदूर' मानता हूं, वह एक मजदूर है, वह एक कर्मचारी है।"
ऋतिक ने यह भी कहा, "वह सबसे बेहतरीन मजदूरों में से एक है जिनसे मैं आज तक मिला हूं।"
बयान
कैटरीना के साथ काम करना काफी आसान- ऋतिक
ऋतिक ने आगे कहा, "मैं कह रहा हूं कैटरीना के अंदर एक मजदूर है। वह सिर्फ खूबसूरत और हॉट दिखती नहीं है बल्कि उसके अंदर सब चीजें हैं। उसके साथ काम करने में चीजें काफी आसान होती हैं।"
वर्क फ्रंट
2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी 'वॉर'
ऋतिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'वॉर' है।
एक्शन से भरी इस फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी दिखाई देने वाली हैं।
फिल्म के ट्रेलर को तो काफी जबरदस्त मिल रहा है। 'वॉर' 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
इसी दिन 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' भी रिलीज़ होगी। इसमें अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी के अलावा किच्छा सुदीप, नयनतारा, तमन्नाह और निहारिका भी दिखाई देंगी।
जानकारी
'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में होंगे ऋतिक
वहीं, खबरें हैं कि ऋतिक, 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में भी दिखने वाले हैं। इसको फराह खान निर्देशित करेंगी। हालांकि मेकर्स द्वारा अब तक इस पर कुछ नहीं कहा गया है। ऋतिक एक इंटरव्यू में इशारा दे चुके हैं कि वह इसका हिस्सा होंगे।