Page Loader
'वॉर' के मेकर्स को 100 प्रतिशत प्रॉफिट! ऋतिक के हिस्से लगभग सौ करोड़ रुपये

'वॉर' के मेकर्स को 100 प्रतिशत प्रॉफिट! ऋतिक के हिस्से लगभग सौ करोड़ रुपये

Oct 21, 2019
03:22 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसी के साथ यह साल 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है। फिल्म ने शाहिद की 'कबीर सिंह' से लेकर सलमान खान की 'भारत' तक के कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। वहीं, 'वॉर' के मेकर्स को फिल्म से 100 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। आइये जानते हैं कैसे।

रिपोर्ट

'वॉर' को होगा 100 प्रतिशत प्रॉफिट!

बता दें कि 'वॉर', 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। माना जा रहा है कि डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगभग 310 करोड़ की कमाई करेगी। वहीं, रिवेन्यू के हिसाब से 'वॉर' के मेकर्स को 139.5 करोड़ रुपये घरेलू व्यवसाय के शेयर वितरकों से, 40.5 करोड़ रुपये ओवरसीज़ मार्केट्स से और 150 करोड़ रुपये फिल्म के सेटेलाइट और डिजिटल राइट्स खरीददारों से प्रॉफिट हुआ है। ऐसे में मेकर्स को फिल्म से 100 प्रतिशत का लाभ हुआ है।

जानकारी

फिल्म के प्रदर्शन से जुड़े होते हैं सेटेलाइट-डिजिटल रिवेन्यू

सेटेलाइट-डिजिटल रिवेन्यू, बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के प्रदर्शन से जुड़े होते हैं। ये 125-150 करोड़ रुपये तक होते हैं। अब जब फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है तो 150 करोड़ सेटेलाइट और डिजिटल खरीददारों से फिल्म ने मुनाफा कमाया है।

रिपोर्ट

ऋतिक के हिस्से 98 करोड़

वहीं, इसकी सबसे दिलचस्प बात यह है कि 'वॉर' के लिए ऋतिक ने यश राज फिल्म्स से बैकेन्ड डील की थी। ऋतिक और टाइगर ने फिल्म दो साल पहले उस समय की अपनी फीस पर ही साइन की थी। ऋतिक ने फिल्म से 40 प्रतिशत फ्रॉफिट शेयर की डील मेकर्स से की थी। ऐसे में फीस और प्रॉफिट शेयर के हिसाब से ऋतिक के हिस्से लगभग 98 करोड़ रुपये आने वाले हैं।

जानकारी

चेतावनी!

बता दें कि बॉक्स ऑफिस आंकड़े कई सोर्स और हमारे रिसर्च पर इस खबर में इस्तेमाल किए गए हैं। संभव है कि आंकड़ों में भिन्नता हो सकती है और हिंदी न्यूजबाइट्स इसकी प्रमाणिकता पर किसी भी प्रकार का कोई दावा नहीं करता है।

कलेक्शन

इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी थी 'वॉर'

वहीं, 'वॉर' की बात करें तो यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बनी। 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई 'वॉर' ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें ऋतिक-टइगर के अलावा वाणी कपूर, अनुप्रिया गोएनका और आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और आदित्य चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया है।