कंगना के आरोपों सहित बहन सुनैना के मुस्लिम बॉयफ्रेंड पर ऋतिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा ये
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'सुपर 30' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ऋतिक की फिल्म इसी महीने रिलीज़ होगी। इसके अलावा ऋतिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार खबरों में बने हुए हैं। वहीं, कंगना रनौत और ऋतिक का विवाद भी लंबे सालों से चला आ रहा है। ऐसे में अपनी फिल्म 'सुपर 30' को प्रमोट करने पहुंचे ऋतिक ने कंगना से लेकर अपनी बहन सुनैना रोशन के मामले में पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
बुली करने वालों के सामने धैर्य से काम लेना चाहिए- ऋतिक
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जब ऋतिक से पूछा गया कि अभिनेत्री कंगना रनौत आप पर और दूसरे स्टार्स पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। आप इस पर कोई भी रिप्लाई करने से अपने आपको कैसे रोकते हैं? कंगना के साथ आपका कानूनी मामला फिलहाल कहां तक पहुंचा है? इस पर जवाब देते हुए ऋतिक ने कहा, "मुझे ये समझ आ गया है कि बुली करने वालों के साथ धैर्य से काम लेना चाहिए।"
मैंने इससे प्रभावित होना नहीं सीखा- ऋतिक
ऋतिक ने आगे कहा, "यह समाज पर निर्भर करता है कि वह इसे किस तरह से देखता है। अगर मैं कानूनी रूप से इसका जवाब देता हूं तो मैं आक्रामक हो जाऊंगा। अगर फिल्म की रिलीज़ के क्लैश से मैं पीछे हट जाता हूं, यद्पि मुझे मालूम है कि जानबूझकर डिजाइन किया गया था, तो मैं कमजोर दिल हो जाता हूं।" ऋतिक ने कहा कि उन्होंने इससे प्रभावित होना नहीं सीखा है।
कंगना के साथ नहीं कोई लीगल केस- ऋतिक
ऋतिक ने यह भी कहा, "सच कहूं तो मुझे उन लोगों पर भी गुस्सा आता है जो उसके इस व्यवहार को बढ़ावा देते हैं, वो भी बिना सच जाने। उन्हीं लोगों की वजह से यह सर्कस छह सालों तक चलता रहा।" कंगना के साथ कानूनी मामले के जवाब पर ऋतिक ने कहा, "उस महिला (कंगना) के साथ मेरा कोई लीगल मामला केस नहीं है, क्योंकि भारत में किसी भी लड़के का पीछा नहीं किया जा सकता है।"
हमारे परिवार का निजी मामला- ऋतिक
इंटरव्यू के दौरान ऋतिक से हाल ही में उनकी बहन सुनैना रोशन द्वारा अपने परिवार पर लगाए गए आरोपों पर भी सवाल पूछे गए। इस पर ऋतिक ने कहा, "यह हमारे परिवार का निजी, अंदरूनी और बहुत ही संवेदनशील मामला है। इस समय दीदी की हालत के बारे में मेरा कुछ भी बयान देना सही नहीं होगा। यह दुर्भाग्य की बात है कि हमारा परिवार ऐसी स्थिति से गुजर रहा है।"
धर्म हमारे परिवार में कोई मसला ही नहीं- ऋतिक
ऋतिक ने धर्म वाली बात पर कहा, "जहां तक मुस्लिम वाली बात है धर्म मेरे परिवार में कोई मसला है ही नहीं, ना ही मेरी जिंदगी मेें इस पर कभी कोई चर्चा हुई है या इस बात को महत्व दिया गया है।"
सुनैना ने लगाए थे अपने परिवार पर आरोप
दरअसल, पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सुनैना ने अपने परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए थे। सुनैना ने कहा था कि वह एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती हैं इसी वजह से उनका परिवार उन्हें परेशान कर रहा है। सुनैना ने बताया था कि जिससे वह प्यार करती हैं उसका नाम रुहैल अमीन है और वह पेशे से पत्रकार है। सुनैना ने कहा था कि इस मामले में ऋतिक भी उनका साथ नहीं दे रहे हैं।
रंगोली ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया
वहीं, ऋतिक के इंटरव्यू के बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। रंगोली ने ट्वीट कर ऋतिक पर एक बार फिर निशाना साधा है। रंगोली ने लिखा, 'ये देखो अंकल जी फिर से शुरू हो गए। अरे चल भाई आगे बढ़। थोड़े-थोड़े दिनों बाद बेइज्जती के डोज की लत लग गई है शायद। तेरे लिए मेरे पास कोई डोज नहीं है। चल फूट यहां से।'