ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल ने की वापसी, फैंस ने कर दी ये मांग
क्या है खबर?
फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
यह वही फिल्म है, जिस पर पहले तो किसी को भरोसा नहीं था, लेकिन बाद में इतनी कमाई हुई कि इसने निर्माताओं को मालामाल कर दिया।
आज इसका जिक्र फिर इसलिए कि हाल ही में ऋतिक, फरहान और अभय की तिकड़ी साथ नजर आई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा 2' की मांग कर दी।
चर्चा में तस्वीर
एक तस्वीर से तेज हुई हलचल
दरअसल, ऋतिक, अभय और फरहान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके बाद लोग कयास लगाने लगे कि 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा 2' आने वाली है।
इसका ऐलान करते हुए अपनी तस्वीर के साथ अभिनेताओं ने कैप्शन में लिखा, 'इसमें समय लगा, लेकिन हम आखिरकार साथ आ गए।'
हालांकि, उनके पोस्ट में हैशटैग 'जिंदगी को यस बोल' देख ये साफ हो गया कि उन्होंने किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि एक विज्ञापन के लिए हाथ मिलाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
The mantal. The Bouys. The back! #HrithikRoshan #FarhanAkhtar #AbhayDeol #ZNMD pic.twitter.com/l18qHGaf0f
— HrithikRules.com (@HrithikRules) March 1, 2025
प्रतिक्रिया
हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें- यूजर
तस्वीर आने की देर थी कि लोग फिल्म लेकर उत्साहित हो उठे। एक यूजर ने लिखा, वाह। न्यूज ऑफ द डे। कब आ रही है?
एक लिखते हैं, कब से इस पल का इंतजार था। एक कमेंट है, अब प्लीज ये ना कहना कि ये विज्ञापन के लिए है।
एक यूजर ने लिखा, प्लीज हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करो। सीक्वल की घोषणा करो जल्दी।
एक लिखते हैं, अगर ऐसा हो गया तो गारंटी है सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
बयान
सीक्वल पर क्या बोली थीं जोया?
निर्देशक जोया अख्तर ने एक इंटरव्यू में फिल्म के सीक्वल पर बात की थी।
उन्होंने कहा था, "इससे जुड़ा हर एक शख्स इसका सीक्वल चाहता है। हम इसे सिर्फ पैसों के लिए नहीं बनाना चाहते हैं। जब दर्शक दूसरा भाग देखने आएंगे तो वे एक बढ़िया अनुभव और उम्मीद के साथ आएंगे। हमें उनकी कसौटी पर खरा उतरना ही होगा, वरना वे खुश नहीं होंगे।"
बता दें कि IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है।
फिल्म
कैसी थी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'?
फिल्म में ऋतिक, फरहान और अभय के अलावा कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन भी नजर आई थीं। 15 जुलाई, 2011 को यह फिल्म रिलीज हुई थी।
फिल्म में कई ऐसे दृश्य थे, जो पल भर में हंसने और रोने पर मजबूर कर देते हैं।
इसमें हर कलाकार का अभिनय बेमिसाल था। जिंदगी में दोस्तों की जगह, उनकी अहमियत और उनकी जरूरत को निर्देशक जोया अख्तर ने बखूबी पर्दे पर उतारा। फिल्म की कहानी साधारण होने के साथ-साथ रोमांचक भी थी।