Page Loader
क्या बच्चों के सामने सिगरेट पी रहे थे ऋतिक? अभिनेता ने दिया जवाब

क्या बच्चों के सामने सिगरेट पी रहे थे ऋतिक? अभिनेता ने दिया जवाब

Apr 27, 2020
01:50 pm

क्या है खबर?

लॉकडाउन के कारण इस समय पूरा देश अपने घरों में बंद है। वहीं फिल्मी सितारों के पास भी घर में रहने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। अभिनेता ऋतिक रोशन की बात करें तो इस समय वह पूरा वक्त अपने बच्चों के साथ बिता रहे हैं। हालांकि, इन दिनों उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसे लेकर अब वह फैंस के बीच सवालों के घेरे में आ गए हैं।

पोस्ट

बालकनी में बच्चों के साथ खड़े थे ऋतिक

लॉकडाउन की वजह से इस वक्त ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान भी उन्हीं के साथ उनके घर में रह रही हैं। उन्होंने हाल ही में ऋतिक की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने घर की बालकनी में अपने दोनों बेटों ऋहान और ऋदान के साथ खड़े दिख रहे हैं। अब इसी पर उनके कई फैंस ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या वह बच्चों के सामने सिगरेट पी रहे हैं?

जानकारी

इस वजह से फैंस को हो गई गलतफहमी

दरअसल, इस तस्वीर में ऋतिक के हाथ के पास एक सफेद रंग का हल्का सा पैच दिखाई दे रहा है। इसी को देखकर लोग उनसे सवाल करने लगे हैं। हालांकि, ऋतिक ने इस पर जो जवाब दिया वह जानकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे।

बयान

ऋतिक ने फैन को दिया यह जवाब

इस फोटो को लेकर जब एक फैन ने ट्विटर पर ऋतिक से पुछा तो उन्होंने लिखा, 'मैं नॉन स्मोकर हूं। अगर मैं क्रिश होता हो इस खतरनाक वायरस को मार देता, इसके बाद मैं इस दुनिया से हर एक सिगरेट को खत्म कर देता।'

ट्विटर पोस्ट

ऋतिक ने दिया जवाब

खुशी

ऋतिक के जवाब से बेहद खुश हैं फैंस

ऋतिक का यह पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि ऋतिक को इंडस्ट्री के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक कहा जाता है। ऐसे में उनके सिगरेट पीने वाली बात किसी से भी हजम नहीं हुई और लोग उनसे सवाल करने से खुद को रोक नहीं पाए। ऋतिक का जवाब मिलने के बाद उनकी एक फैन ने लिखा, 'यह सवाल इसलिए था क्योंकि हम आपकी केयर करते हैं।'

वर्क फ्रंट

इस फिल्म में नजर आएंगे ऋतिक

ऋतिक की फिल्मों पर बात करें तो उन्हें पिछली बार 'सुपर 30' और 'वॉर' में देखा गया था। उनकी इन दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब सराहना हासिल की थी। फिलहाल इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म 'कृष 4' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से उनकी इस फिल्म का काम भी रुका हुआ है। हालात सामान्य होते ही वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे।