फर्जी ई-मेल से सुजैन खान का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, बोलीं- आप भी रहें सावधान
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हालांकि, अब सुजैन ने बताया है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था।
उन्होंने इस बात की जानकारी अपने एक लंबे नोट के जरिए दी है। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ और आप भी उनके जैसे गलती न करें।
शुक्रिया
सुजैन ने इंस्टाग्राम टीम को कहा शुक्रिया
सुजैन ने नोट में लिखा, 'मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट एक फर्जी ईमेल द्वारा हैक हुया था, जो इंस्टाग्राम जैसा दिख रहा था। मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि यह ऑथेंटिक नहीं है और मैंने उस बटन पर क्लिक कर दिया।'
उन्होंने लिखा, 'मैं बहुत ईमानदारी से यह नोट लिख रही हूं, कृपया आप किसी गैर-भरोसेमंद ईमेल या मैसेज पर क्लिक न करें। तुरंत स्थिति को संभालने और मेरा अकाउंट वापिस दिलाने के लिए इंस्टाग्राम टीम का बहुत शुक्रिया।'
फर्जी
इन सितारों को भी मिला ऐसा फर्जी ई-मेल
गौरतलब है कि फिल्मी हस्तियों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट हैक होना आज कल आम बात हो गई हैं। वहीं सुजैन के इस पोस्ट पर भी कई हस्तियों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है।
एकता कपूर ने कमेंट में लिखा, 'मैंने भी क्लिक कर दिया।'
जबकि स्मृति इरानी ने लिखा, 'मुझे भी ऐसा मैसेज मिला है।'
सिकंदर खेर ने लिखा, 'मुझे भी ऐसा मैसेज मिला है जो आपको मिला था।'
लॉकडाउन
लॉकडाउन में ऋतिक के घर रहने लगी थीं सुजैन
सुजैन और ऋतिक रोशन 2014 में तलाक लेकर अलग हो गए थे। इनके दो बच्चे बेटे ऋदान और ऋहान हैं, जो अपने पिता ऋतिक के साथ ही रहते हैं।
हालांकि, सुजैन भी अक्सर उनके साथ वक्त बिताती हुई नजर आती हैं। लॉकडाउन में भी सुजैन अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने के लिए ऋतिक के घर में ही शिफ्ट हो गई थीं। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि शायद दोनों ने फिर साथ आने का फैसला लिया है।
जानकारी
ऋतिक को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं फैंस
वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'वॉर' में देखा गया था। फिलहाल कुछ समय से वह 'कृष 4' की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।