
ऋतिक रोशन ने बताया 'फाइटर' से जुड़ने का अनुभव, 'पठान' और 'वॉर' जैसी नहीं होगी फिल्म
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से फिल्म 'फाइटर' चर्चा में है और हो भी क्यों न, फिल्म का निर्देशन 'वॉर' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके सिद्धार्थ आनंद ने जो किया है।
अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो अपने शानदार एक्शन दृश्यों और संवादों को लेकर लोगों के बीच चर्चा में है।
इसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
आइए जानते हैं इस पर फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन ने क्या कहा।
आभार
ऋतिक ने जताया आभार
'फाइटर' के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान ऋतिक बोले, "मुझे लगता है यह समय हमारे लिए बोलने का नहीं है, बल्कि हमारा काम खुद आपको इस बारे में बताएगा। अगर मैं कुछ कहना चाहता हूं ताे बस मेरे मन में आभार ही आभार है। कृतज्ञता के सिवा मेरे पास कुछ नहीं है।"
उन्होंने कहा, "मैं खुशनसीब हूं, जो मुझे इतनी शानदार टीम से जुड़ने का अवसर मिला और सिद्धार्थ जैसे जुनूनी निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला।"
दिल की बात
फिल्म से जुड़कर धन्य हैं ऋतिक
ऋतिक बोले, "मैं उन इंसानों से घिरे होने पर अविश्वसनीय रूप से धन्य महसूस करता हूं, जिन्होंने महान सिनेमा के लिए अपना सब कुछ दे दिया है। सिनेमा के लिए उनमें विनम्रता और साहस होना एक ऐसी चीज है, जिसे मैं सबसे अधिक महत्व देता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं इस अवसर का शुक्रगुजार हूं। हम से घिरे दिग्गज बिना किसी फायदे या पावर की इच्छा से अपनी जान जोखिम में डालते हैं। यह सफर मेरे लिए वाकई प्रेरणादायी रहा है।"
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्देशक?
उधर सिद्धार्थ बोले, "यह कोई आसान फिल्म नहीं है। मैंने कई एक्शन फिल्में बनाई हैं लेकिन यह 'पठान' और 'वॉर' से पूरी तरह से एक अलग यात्रा रही। सभी ने हमारी मदद की है। यह एक टीम प्रयास है। यह एक व्यक्ति का शो नहीं है।"
उन्होंने कहा, "सभी ने फिल्म के लिए अपना योगदान दिया है। मैं अपनी टीम के सदस्यों और यहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्यार बरसाते रहें।"
तहज
25 जनवरी को रिलीज होने वाली है फाइटर'
'फाइटर' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसकी डायलॉगबाजी से लेकर एक्शन तक लोगों को भा रहा है। ऋतिक और दीपिका पादुकोण की जोड़ी वाली इस फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय ओबेराॅय और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका में हैं।
ऋतिक के प्रशंसको ने रिलीज से पहले ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। देशभक्ति का जज्बा जगाने वाली यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।