ऋतिक रोशन से सैफ अली खान तक, 'विक्रम वेधा' के कलाकारों ने कितनी फीस ली?
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी। यह एक तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया था। इसी जोड़ी ने हिंदी रीमेक के निर्देशन की कमान भी संभाली है। फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, वहीं सैफ पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे। आइए जानते हैं कि फिल्म के कलाकारों ने कितनी फीस ली है।
ऋतिक रोशन
ऋतिक उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिनके नाम पर सिनेमाघरों में फिल्में चलती हैं। 'विक्रम वेधा' में बड़े पर्दे पर ऋतिक को देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं। फिल्म के जारी हुए ट्रेलर में उनका अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए वह सबसे अधिक फीस वसूल रहे हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
सैफ अली खान
भले सैफ अली खान की हालिया फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन उनकी मांग अभी कम नहीं हुई है। उन्होंने ऋतिक की तुलना में कम फीस ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने सैफ को फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये दिए हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक और सैफ के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है। ये तो समय ही बताएगा कि ऋतिक और सैफ दर्शकों को आकर्षित कर पाते हैं या नहीं।
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे को फिल्म में अहम भूमिका में देखा जाएगा। वह पर्दे पर सैफ की पत्नी का किरदार निभाएंगी। कहा जा रहा है कि उन्हें उनकी भूमिका के लिए तीन करोड़ रुपये फीस मिली है। ऋतिक और सैफ की तुलना में उनकी फीस बहुत कम है। राधिका अक्सर छोटी-मोटी भूमिकाओं में भी अपनी छाप छोड़ जाती हैं। राधिका ने 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' से डेब्यू किया था। 'पैडमैन' और 'अंधाधुन' से इस अभिनेत्री को काफी शोहरत मिली।
शरीब हाशमी और योगिता बिहानी
अमेजन प्राइम वीडियो की 'द फैमिली मैन' में शरीब हाशमी ने लोगों को प्रभावित किया था। वह भी 'विक्रम वेधा' का हिस्सा हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्म के लिए उन्हें 50 लाख रुपये की राशि दी गई है। टीवी अभिनेत्री योगिता बिहानी को फिल्म के जरिए खुद को साबित करने का मौका मिला है। खबर है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपये दिए गए हैं। किसी नई अभिनेत्री के लिए इसे ठीक-ठाक फीस माना जाएगा।
रोहित सराफ को मिली एक करोड़ रुपये फीस
अभिनेता रोहित सराफ भी फिल्म में दिखने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें मेकर्स ने एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बता दें कि 'डियर जिंदगी' में रोहित ने आलिया भट्ट के भाई की भूमिका निभाई थी।