Page Loader
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ नहीं करेंगे फिल्म 'वॉर 2' का प्रचार, जानिए कारण
'वॉर 2' के प्रचार के लिए साथ नहीं आएंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर (तस्वीर: एक्स/@iHrithik)

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ नहीं करेंगे फिल्म 'वॉर 2' का प्रचार, जानिए कारण

Jul 02, 2025
04:04 pm

क्या है खबर?

जब से ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का ऐलान हुआ है, यह फिल्म तभी से चर्चा में है। फिल्म को लेकर प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रहा हैं। 'वॉर 2' में ऋतिक और एनटीआर एक-दूजे के आमने-सामने होंगे। यह दोनों के बीच पहला सहयोग है। अब 'वॉर 2' के प्रचार-प्रसार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।

रिपोर्ट

आखिर क्या है निर्माताओं की योजना?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यशराज फिल्म्स ने फिल्म 'वॉर 2' के प्रचार के लिए एक खास योजना बनाई है। दरअसल, ऋतिक और एनटीआर फिल्म के प्रचार के लिए एक साथ नहीं आएंगे। दोनों को एक-दूजे से अलग रखा जाएगा। ऋतिक और एनटीआर फिल्म रिलीज से पहले एक साथ कहीं भी नजर नहीं आएंगे और ना ही दोनों कोई मंच साझा करेंगे। एक सूत्र ने कहा, "ऋतिक-एनटीआर फिल्म का प्रचार अलग-अलग करेंगे। प्रशंसकों को दोनों कहीं भी साथ नहीं दिखेंगे।"

कारण

जानिए लीजिए कारण

'वॉर 2' में ऋतिक और एनटीआर एक-दूजे से भिड़ते नजर आएंगे। ऐसे में निर्माताओं का मानना है कि अगर वे दोनों प्रमोशन में साथ दिखेंगे तो लोगों को उनकी दुश्मनी असली नहीं लगेगी। दर्शकों को पूरी तरह से दुश्मनी और टक्कर का अनुभव देने के लिए यह फैसला लिया गया है। 'वॉर 2' को स्वतंत्रता के खास मौके पर यानी 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।