ऋतिक रोशन ने इन फिल्मों में एक्शन कर मचाया धमाल, जानिए कैसा रहा था हाल
ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'फाइटर' की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए प्रशंसक भी उत्सुक हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के सैनिकों की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के किरदार में ऋतिक का जबरदस्त एक्शन अवतार दिखेगा। आइए उन फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिनमें ऋतिक ने अपने एक्शन से दिल जीता।
'बैंग बैंग'
2014 में आई फिल्म 'बैंग बैंग' एक्शन से भरपूर थी, जिसमें ऋतिक को दर्शकों ने काफी पसंद किया और उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आईं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ के पास थी और अब ऋतिक के साथ पर्दे पर लौट रही उनकी जोड़ी को देखने के लिए प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में 181.04 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 340 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
'वॉर'
ऋतिक ने 2019 में फिल्म 'वॉर' के लिए दूसरी बार सिद्धार्थ के साथ हाथ मिलाया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ भी नजर आए थे। फिल्म में एजेंट कबीर के किरदार में ऋतिक जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखे और अब इसका दूसरा भाग भी आने वाला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में 303.34 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 471 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
'कृष'
राकेश रोशन की मशहूर फ्रैंचाइजी 'कृष' के अभी तक 3 भाग आ चुके हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। सभी फिल्मों में ऋतिक का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2006 में आई 'कृष' ने 72.16 करोड़ के कारोबार के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो 'कृष 3' ने 224.05 करोड़ रुपये कमाए थे। इन दोनों किस्तों में ही ऋतिक एक्शन करते नजर आए थे। ये फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं।
'विक्रम वेधा'
ऋतिक की एक्शन फिल्मों की सूची में 2022 में आई 'विक्रम वेधा' भी है, जिसमें उनका सामना सैफ अली खान से होता है। गायत्री और पुष्कर द्वारा निर्देशित यह फिल्म उनकी इसी नाम से बनी साउथ फिल्म का रीमेक थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में 78.9 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 135.44 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म को MX प्लेयर पर देखा जा सकता है।
'धूम 2'
संजय गढ़वी के निर्देशन में बनी 'धूम 2' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसमें ऋतिक के साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु और उदय चोपड़ा शामिल थे। फिल्म में ऋतिक ने एक चोर का किरदार निभाया था, जिसमें वह बाइक के साथ एक्शन करते दिखे थे। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 80.91 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 147.9 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।