
नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए ऋतिक और रणबीर को मिलेंगे 75 करोड़ रुपये- रिपोर्ट
क्या है खबर?
पौराणिक कथाओं पर आधारित कई फिल्मों का निर्माण हो रहा है। इन्हीं में से एक फिल्म है नितेश तिवारी की 'रामायण'।
इस फिल्म में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
खबरों की मानें तो फिल्म के लिए ऋतिक और रणबीर को फीस के रूप में 75-75 करोड रुपये की राशि दी जाएगी।
रिपोर्ट
ऋतिक रावण और रणबीर राम के किरदार में दिखेंगे
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रामायण' के लिए ऋतिक और रणबीर को 75 करोड़ रुपये की फीस प्रदान की जाएगी।
खबरों की मानें तो इस फिल्म को 750 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया जाएगा। फिल्म का निर्माण मधु मंटेना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह तीन फिल्मों की एक ट्रायोलॉजी होगी।
एक सूत्र की मानें तो फिल्म में ऋतिक रावण और रणबीर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे।
सूचना
सीता के किरदार के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी
सूत्र ने कहा, "फिल्म का बाकी का बजट इस प्रोजेक्ट के निर्माण में खर्च होगा। रामायण पर आधारित इस तरह का प्रोजेक्ट कभी नहीं बना है।"
फिल्म के लिए राम और रावण को कास्ट कर लिया गया है, लेकिन सीता के किरदार की तलाश अभी भी जारी है।
ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म में माता सीता के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया गया है। फिल्म के लिए करीना कपूर के नाम की चर्चा भी चली थी।
स्क्रिप्ट
फिल्म की स्क्रिप्ट हो चुकी है पूरी
इस फिल्म के निर्देशन की कमान खुद नितेश ने संभाली है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है। जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। यह एक 3D रामायण होगी।
इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जा सकता है। रणबीर फिलहाल अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', 'शमशेरा' और 'एनिमल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
वहीं, ऋतिक 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
जानकारी
रामायण पर आधारित बन रही हैं कई फिल्में
अभी रामायण पर आधारित कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। ओम राउत रामायण पर आधारित एक फिल्म 'आदिपुरुष' बना रहे हैं।
इस फिल्म में कृति सैनन सीता के किरदार में नजर आएंगी, जबकि प्रभास को राम के किरदार में देखा जाएगा।
इसके अलावा अलौकिक देसाई की फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' भी बन रही है। फिल्म में कंगना रनौत को सीता की भूमिका में देखा जाएगा। फिल्म का लेखन 'बाहुबली' के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने किया है।