जन्मदिन विशेष: अपने गानों से रोमांस सिखाने वाले केके की ऐसी थी प्रेम कहानी
बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक रोमांटिक गाने देने वाले गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ (केके) की 23 अगस्त को 55वीं जन्मतिथि है। केके ने रोमांस पर जो गाने गाए हैं, उससे प्रशंसकों ने रोमांस सीखा है। यही वजह है कि आज भी उनका कोई न कोई गाना लोगों की प्लेलिस्ट में जरूर मौजूद रहता है। सिर्फ गाने ही नहीं, केके ने अपनी असल जिंदगी में भी प्यार को बेमिसाल बनाया। उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
6वीं कक्षी में हुई थी पहली मुलाकात
केके और उनकी पत्नी ज्योति बचपन के दोस्त थे। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे और आगे चलकर जीवनसाथी बन गए। केके और ज्योति की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वे 6वीं कक्षा में थे। 10वीं में केके ने ज्योति को शादी का प्रस्ताव दे दिया था। एक चैट शो में उन्होंने बताया था कि 'यारों दोस्ती' गाना उन्होंने ज्योति के लिए ही बनाया था क्योंकि दोस्ती से शुरुआत होती है फिर मोहब्बत हो जाती है।
छुपकर ज्योति के लिए गाया था गाना
केके ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उन्होंने मोहल्ले के एक कार्यक्रम में ज्योति के लिए 'प्यार दीवाना होता है' गाना गाया था। वहां पर उनके माता-पिता भी मौजूद थे, इसलिए वह उनकी तरफ ठीक से देख भी नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा था, "उस टाइम मम्मी-पापा भी होते थे, तो ऐसे सीधा नहीं देख सकते थे। तो बीच में तीन-चार बार ऐसे ही गाते-गाते मैंने उसे देख लिया था।"
शादी के लिए की सेल्समैन की नौकरी
केके ने भले ही 10वीं क्लास में ज्योति को प्रपोज कर दिया था, लेकिन उन्हें कभी नहीं लगा कि उन्होंने जल्दबाजी की। उन्हें लगता था कि आपके दिल में जो है, वह कह देना चाहिए। इसके बाद ज्योति के माता-पिता को मनाने के लिए उन्होंने नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी और काफी मशक्कत के बाद उन्हें एक सेल्समैन की नौकरी मिली थी। इसके बाद केके और ज्योति ने 1991 में शादी कर ली।
पत्नी ने किया मुंबई आने के लिए प्रोत्साहित
जब केके की शादी हुई तब वह लोकप्रिय गायक नहीं थे। उन दिनों वह दिल्ली में थे और जिंगल बनाते थे। उनका एक बैंड भी था। उनकी पत्नी ने ही उन्हें मुंबई जाकर गायकी में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था। एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "उसने मुझे वो फैसला लेने में मदद की, जिसके लिए मैं कभी हिम्मत नहीं कर पाता। उसने मुझे एक खास तरह की मन:स्थिति से निकलने में मदद की।"
केके के यादगार गाने
केके को फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के 'तड़प तड़प के' गाने से शोहरत मिली थी। उन्होंने 'हम रहें न रहें कल', 'यारों दोस्ती', 'क्यों आजकल नींद कम', 'तू ही मेरी शब', 'जरा सी दिल में' जैसे कई यादगार गाने गाए हैं। उन्होंने नेरोलैक पेंट, कोलगेट, पेप्सी समेत कई विज्ञापनों के जिंगल भी तैयार किए थे। पिछले साल 31 मई को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।