सिद्धार्थ शुक्ला कैसे बने छोटे पर्दे के बड़े सितारे? इन शानदार भूमिकाओं से जीता सबका दिल
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी। सिद्धार्थ ने बहुत कम समय में बड़ी सफलता हासिल की थी। उन्हाेंने जो मुकाम हासिल किया, वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं। 2021 में उनके जाने से न सिर्फ टीवी जगत, बल्कि बॉलीवुड भी हैरान रह गया था। आज यानी 12 दिसंबर को उनकी जयंती के मौके पर आइए उनके बेहतरीन और दमदार किरदारों के बारे में जानें।
'बालिका वधु'
यह 2012 में आया एक ऐसा टीवी शो था, जिसने सिद्धार्थ को घर-घर में लोकप्रिय कर दिया था। ज्यादातर दर्शक उन्हें इसी शो से पहचानते हैं। लंबे समय तक चलने वाले इस डेली सोप में उन्होंने आंनदी के दूसरे पति IAS शिवराज उर्फ शिव शेखर की भूमिका निभाई और छा गए। अपने उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्होंने गोल्ड अवॉर्ड से लेकर ITA अवॉर्ड तक अपने नाम किया। यह शो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ।
'दिल से दिल तक'
जब भी सिद्धार्थ के लोकप्रिय धारावाहिकों की बात होती है तो 'दिल से दिल तक' का जिक्र जरूर होता है। इसमें उन्होंने अभिनेत्री रश्मि देसाई के पति की भूमिका निभाई थी, जो उनके साथ 'बिग बॉस 13' में भी नजर आई थीं। इस शो का प्रसारण कलर्स पर हुआ था। इसमें जैस्मिन भसीन भी थीं, जो सिद्धार्थ की करीबी दोस्तों में से एक रहीं। यह शो 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' पर आधारित था।
'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी'
सिद्धार्थ ने डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भी अपना खूब जलवा बिखेरा। वह न सिर्फ एक शानदार अभिनेता, बल्कि एक बेहतरीन डांसर भी थे। इस शो में जब उन्होंने हिस्सा लिया तो दर्शकों से लेकर जजों तक को अपने डांस से मंत्रमुग्ध कर दिया। करण जौहर ने ताे उन्हें इस शो का हीरो बताया था। इसके अलावा 'फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7' में भी अपने खतरनाक अवतार से सिद्धार्थ ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
'बिग बॉस 13'
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' ने सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा किया। फिलहाल 'बिग बॉस' का 17वां सीजन चल रहा है, लेकिन जब भी इसके लोकप्रिय सीजन की बात होती है तो 'बिग बॉस 13' की बात जरूर होती है, जिसमें सिद्धार्थ ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और हंगामा मचा दिया। हर तरफ सिर्फ उनकी ही चर्चा हो रही थी। सिद्धार्थ ने दर्शकों को अपना मुरीद बनाया और दर्शकों ने फिर उन्हें इस शो का विजेता बना दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस
मॉडलिंग में शानदार काम करने की वजह से सिद्धार्थ को एक्टिंग के प्रस्ताव मिलने लगे और उन्होंने कई विज्ञापन किए। इसी बीच उन्होंने साल 2007 में एक B ग्रेड फिल्म 'आई एम इन लव' में काम किया। हालांकि, यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई।