
'ब्रह्मास्त्र' के लिए रणबीर-आलिया समेत बाकी कलाकारों ने कितनी ली फीस?
क्या है खबर?
हाल में 'ब्रह्मास्त्र' के मुख्य कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के रिश्ते में बंधे हैं। कई मायनों में यह फिल्म इस कपल के लिए खास है।
दोनों पहली बार फिल्म के जरिए पर्दे पर एक साथ दिखेंगे। अयान मुखर्जी की फिल्म के इसी सेट पर 2017 में दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।
आज हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म के लिए रणबीर-आलिया समेत बाकी कलाकार कितनी फीस वसूल रहे हैं।
#1
रणबीर कपूर
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता रणबीर ने मेकर्स से मोटी रकम वसूली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म के लिए 25-30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें रणबीर शिवा का किरदार निभाएंगे।
फिल्म के बारे में बात करते हुए रणबीर ने बताया था कि यह एक सुपरहीरो की कहानी होगी। वह फिल्म में स्पेशल पावर्स से लैस होंगे।
#2
आलिया भट्ट
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर की जोड़ीदार आलिया को देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। इस फिल्म में वह ईशा नामक लड़की का किरदार निभाएंगी।
वह रियल लाइफ पति रणबीर के साथ पर्दे पर रोमांस करती हुई दिखेंगी। कहा जा रहा है कि आलिया को इस फिल्म में काम करने के लिए 10-12 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
किसी फिल्म की हिरोइन के लिए इसे बड़ी राशि माना जा सकता है।
#3
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। किसी फिल्म में उनके होने भर से ही उसका महत्व बढ़ जाता है।
सुपरस्टार अमिताभ इस फिल्म में ब्रह्मा की भूमिका निभाएंगे। सुनने में आ रहा है कि अमिताभ ने फिल्म में यह भूमिका निभाने के लिए 8-10 करोड़ रुपये लिए हैं।
अमिताभ अब ज्यादातर फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आते हैं। इसलिए उनकी फीस लीड हीरो के मुकाबले कम होती है।
#4
नागार्जुन अक्किनेनी
'ब्रह्मास्त्र' से दक्षिण भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम नागार्जुन अक्किनेनी का भी जुड़ गया है। फिल्म में वह एक पुरातत्वविद की भूमिका निभा रहे हैं।
खबरों की मानें तो नागार्जुन ने इस फिल्म में काम करने के लिए 10-12 करोड़ रुपये फीस ली है। साउथ स्टार नागार्जुन के रुतबे को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें यह रकम दी है।
वह आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'LOC कारगिल' में नजर आए थे।
#5 & 6#
मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया
छोटे पर्दे से घर-घर में मशहूर हुई मौनी रॉय भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म के लिए करीब तीन करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
मौनी के अलावा फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी अपने अभिनय का जादू बिखेरेंगी। फिल्म के लिए उनकी फीस बाकी कलाकारों से बहुत कम है।
रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने उन्हें फिल्म में शामिल करने के लिए एक से दो करोड़ रुपये दिए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'ब्रह्मास्त्र' को पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्माण करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। फिल्म को 2020 में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसका प्रोजेक्ट बाधित हुआ।