बाबिल खान का 'कला' के लिए कैसे हुआ था चयन? निर्देशक अन्विता दत्त ने सुनाई कहानी
बाबिल खान और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'कला' 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। फिल्म का निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है। 'कला' मरहूम अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल की डेब्यू फिल्म होने की वजह से भी चर्चा में थी। फिल्म रिलीज होने के बाद उनके अभिनय की भी तारीफ हो रही है। अन्विता ने एक बातचीत में बताया कि उन्हें फिल्म के लिए बाबिल कैसे मिले थे।
निर्देशक के सामने आ रही थी यह समस्या
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अन्विता का कहना है कि फिल्म में जगन के किरदार के लिए उन्हें एक नए चेहरे की तलाश थी। कई ऑडिशन देखने के बाद भी उन्हें सही विकल्प नहीं मिल रहा था। या तो लोग ज्यादा उम्र के थे या उनमें वो मासूमियत नहीं थी। ऐसे में निर्देशक किरदार के हिसाब से किसी भी कलाकार पर हामी भरने में समर्थ नहीं थीं। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें बाबिल कैसे मिले।
अन्विता को ऐसे मिले बाबिल
तमाम ऑडिशन के बाद एक दिन अन्विता के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बाबिल के बारे में बताया। दोनों स्कूल में साथ थे। हालांकि, उन्हें पता नहीं था कि बाबिल इस फिल्म के लिए इच्छुक हैं कि नहीं। इसके बाद बाबिल ने इसके लिए ऑडिशन दिया। उन्हें देखकर अन्विता ने इस किरदार के लिए उनका नाम तय कर लिया। अन्विता का कहना है कि वह बाबिल की कला से काफी प्रभावित हुईं। उन्हें पता भी नहीं था कि बाबिल कौन हैं।
पिता का नाम इस्तेमाल कर आगे नहीं बढ़ना चाहते बाबिल
दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे होने के बाद भी बाबिल अपनी प्रतिभा के दमपर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। 'कला' रिलीज होने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह लगातार ऑडिशन दे रहे हैं और इसमें उन्हें बार-बार असफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा था कि वह अपने पिता के नाम का इस्तेमाल करके करियर में आगे नहीं बढ़ना चाहते। वह इसे अपने उसूलों के खिलाफ मानते हैं।
ऐसी है बाबिल और तृप्ति की फिल्म 'कला'
फिल्म की कहानी 1940 के दशक की है। यह उर्मिला मंजूश्री (स्वास्तिका मुखर्जी) और उसकी बेटी कला (तृप्ति डिमरी) के जटिल रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। उर्मिला यूं तो चाहती है कि उसकी बेटी कला उसकी संगीत की विरासत को आगे ले जाए, लेकिन उसे उसकी कला पर विश्वास नहीं है। कला अपनी मां का दिल जीतने की हरमुमकिन कोशिश करती है। कहानी में मोड़ तब आता है, जब इसमें रहस्यमई गायक जगन (बाबिल) की एंट्री होती है।
इन प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा हैं बाबिल
बाबिल के खाते में यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' भी है, जो भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित होगी। आर माधवन और केके मेनन भी इसका हिस्सा हैं। वह शूजित सरकार की फिल्म 'उमेश क्रॉनिकल्स' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए बाबिल का अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना पूरा होने जा रहा है। फरहान अख्तर की सीरीज 'फ्राइडे नाइट प्लान' में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं।