LOADING...
'हाउसफुल 5' रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म हिट है या फ्लॉप? जनता ने सुना दिया फैसला

'हाउसफुल 5' रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म हिट है या फ्लॉप? जनता ने सुना दिया फैसला

Jun 06, 2025
05:23 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार को लंबे समय से एक ऐसी फिल्म का मुंह देखने को नहीं मिला है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की हो। पिछली बार उनकी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' आई। बेशक इसे चारों ओर से सराहना मिली, लेकिन तारीफों से भी फिल्म की कमाई का गणित नहीं बदला। अब अक्षय 'हाउसफुल 5' के साथ सिनेमाघरों में हाजिर हो चुके हैं। पहले दिन फिल्म का पहला शो देखने वालों ने एक्स पर अपना फैसला सुना दिया है।

प्रतिक्रिया

लोगों ने 'हाउसफुल 5' को बताया फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे खराब फिल्म

एक यूजर ने लिखा, 'बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है।' दूसरे ने लिखा, 'लगातार हंसी, सस्पेंस और रहस्य! हर किरदार ने अपनी चमक बिखेरी, हर सीन में ट्विस्ट। क्लाइमेक्स ने सबको चुप करा दिया।' एक ने लिखा, 'हाउसफुल फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे खराब फिल्म। कामेडी के नाम पर मजाक। न लेखन अच्छा, ना निर्देशन।' एक कमेंट है, 'फ्लॉप होगी।' एक लिखते हैं, 'सेकेंड हाफ इतना बोरिंग है कि लोग उठकर भाग गए थे। मैं सो गया था।'

ट्विटर पोस्ट

यूजर की प्रतिक्रिया

ट्विटर पोस्ट

यूजर का रिव्यू

अभिनय

अक्षय पाजी सब पर भारी

ज्यादातर लोगों ने फिल्म में अक्षय की तारीफ की है। एक ने लिखा, 'अक्षय ने होते तो इसमें कोई मजा नहीं होता।' एक लिखते हैं, 'अक्षय ही फिल्म की जान हैं। बाकियों ने तो पका दिया।' एक कमेंट है, 'कॉमेडी के मामले में अक्षय का कोई सानी नहीं।' कुछ ने अक्षय के साथ रितेश देशमुख की कॉमिक टाइमिंग को भी सराहा है। एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय पाजी सब पर भारी।'

क्लाइमेक्स

क्लाइमेक्स को मिले 10 में से 10 अंक

ज्यादातर लोगों को फिल्म के क्लाइमेक्स पसंद आया है। एक कमेंट है, 'क्लाइमेक्स जबरदस्त है, वो हुआ, जिसका बिल्कुल उम्मीद ही नहीं थी।' एक ने लिखा, 'मजेदार फिल्म है। वो आखिरी के 20-30 मिनट में तो पलके ही नहीं झपकीं।' एक लिखते हैं, 'भाई क्लाइमेक्स में ही तो बड़ा सरप्राइज छिपा है।' एक कमेंट है, 'एंडिंग देखकर तो मजा ही आ गया।' एक लिखते हैं, 'क्लाइमेक्स क्या लिखा है बॉस। ट्विस्ट पे ट्विस्ट। गजब।'

ट्विटर पोस्ट

क्लाइमेक्स की तारीफ कर रहे लोग

समीक्षा

अक्षय और रितेश के अलावा सबकुछ बेमजा

कुछ ने फिल्म में महिला किरदारों के लिए इस्तेमाल हुए जोक्स को भी फूहड़ बताया है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' में अभिषेक बच्चन, जॉनी लीवर, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, सोनम बाजवा और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म समीक्षकों की मानें तो करीब डेढ़ दर्जन सितारों की मौजूदगी भी इस कमजोर कहानी को चमकदार नहीं बना पाती। उनका कहना है कि फिल्म में अक्षय और रितेश के अलावा सबकुछ बेमजा है।