अक्षय कुमार से अभिषेक बच्चन तक, 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे ये दिग्गज सितारे; देखिए पोस्टर
क्या है खबर?
अक्षय कुमार भारतीय सिनेमा के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। एक साल में उनकी ढेर सारी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं।
इन दिनों अक्षय को फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा जा रहा है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आए।
इसके अलावा अक्षय 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त 'हाउसफुल 5' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।
आज यानी 27 नवंबर को अक्षय ने बाकी सितारों के साथ फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है।
स्टार कास्ट
साजिद नाडियाडवाला ने किया स्टार कास्ट का खुलासा
निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा किया।
अक्षय के साथ इस फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और डिनो मोरिया जैसे सितारे अभिनय करने वाले हैं।
इसके अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसी अभिनेत्रियां भी फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Cruising through the last schedule of our cinematic journey! ⛵️5️⃣🌊#SajidNadiadwala’s #Housefull5
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) November 27, 2024
Directed by @Tarunmansukhani@akshaykumar @Riteishd @juniorbachchan @FardeenFKhan @Asli_Jacqueline #SonamBajwa @NargisFakhri @duttsanjay @bindasbhidu @nanagpatekar @IChitrangda… pic.twitter.com/Et0dk82GIi