
अक्षय ने चंकी को बताया अपनी फ्लॉप फिल्मों का कारण, एक्टर ने दिया यह मजेदार जवाब
क्या है खबर?
कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शोे' में हर हफ्ते स्टार्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने पहुंचते हैं।
इसी कड़ी में 'हाउसफुल 4' की टीम फिल्म को प्रमोशन करने कपिल के शो पर पहुंची।
अक्षय कुमार सहित पूरी कास्ट ने शो पर जमकर मस्ती की।
एपिसोड शनिवार रात प्रसारित किया जाने वाला है।
इस दौरान अक्षय ने चंकी पांडेय को अपने शुरुआती करियर में फिल्म फ्लॉप होने का कारण बताया।
इस पर चंकी ने भी मजेदार जवाब दिया।
वीडियो
चंकी ने खुद को बताया अक्षय का गुरु
चंकी ने अपने ट्विटर पर एक क्लिप शेयर की है जिसमें अक्षय अपनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में कुछ सच्चाई का खुलासा कर रहे हैं।
दरअसल, चंकी खुद को अक्षय का गुरु बताते हैं। इस पर अक्षय कहते हैं, 'मैंने एक्टिंग इन्हीं से सीखी। शुरुआत के दस साल जो थे मेरे करियर के, वो सबसे खराब फिल्में मैंने उसी वक्त दी हैं। जब मैंने इनकी एक्टिंग भूली है उसके बाद मेरा करियर शुरू हुआ।'
बयान
चंकी ने दिया मजेदार रिप्लाई
इस पर चंकी 'हाउसफुल 4' के स्टाइल पर रिप्लाई करते हैं, 'मामा मिया, ही इज़ जोकिंग।' चंकी के इस रिप्लाई पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। वाकई इस क्लिप को देखने के बाद लग रहा है कि एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
देखें चंकी और अक्षय की मस्ती
The 3 musketeers of housefull 1,2,34 on the kapil sharma show 😂🤣😅 tomorrow night 💣🕺💃 pic.twitter.com/4zOIRcQINN
— Chunky Panday (@ChunkyThePanday) October 18, 2019
जानकारी
सुबह साढे छह बजे किया गया था यह एपिसोड शूट
वहीं, इस एपिसोड की शूटिंग सुुबह 6.30 बजे की गई थी। अक्षय ने कपिल शर्मा के मेकर्स से एपिसोड को जल्दी शूट करने की रिक्वेस्ट की थी। इससे संबंधित एक ट्वीट कपिल ने किया था।
ट्विटर पोस्ट
देखें कपिल शर्मा का ट्वीट
जल्दी उठने से मन खुश रहता है 😊 और बहुत जल्दी उठने से अक्षय कुमार 😐 shooting with the boss @akshaykumar love u paji 🤗 #Housefull4 on #TheKapilSharmaShow #Housefull4onTKSS 🤗🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 16, 2019
खास
ट्रेन से दिल्ली आई थी 'हाउसफुल 4' की टीम
वहीं, कपिल के शो से पहले 'हाउसफुल 4' की टीम प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची थी।
खास बात यह थी कि टीम ट्रेन से मुंबई से दिल्ली आई थी।
अक्षय अपने साथ बेटी नितारा को भी लाए थे।
अक्षय ने इसके कई सारे वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
इसके अलावा फिल्म के प्रमोशन के लिए 'बाला' चैलेंज भी काफी फेमस हुआ।
'बाला' चैलेंज के भी कई वीडियो वायरल हुए।
ट्विटर पोस्ट
देखें अक्षय कुमार द्वारा शेयर किया गया ट्रेन का वीडियो
I was a little worried on how to keep the little one entertained on a 17 hours train journey but she managed well, built a tent, jumped on the cushioned berths...in short, had a ball on the #HouseFull4Express pic.twitter.com/SfQnbYnnMX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 17, 2019
तारीख
25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी फिल्म
'हाउसफुल 4' को फरहाद सामजी से पहले साजिद खान डायरेक्ट कर रहे थे। लेकिन #MeToo में आरोप लगने के बाद उन्हें हटा दिया गया।
अक्षय और चंकी के अलावा फिल्म में कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राणा दग्गुबाती और जैसे सितारें अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं।
'हाउसफुल 4' इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी।
25 अक्टूबर को ही राजकुमार राव की 'मेड इन चाइना' भी रिलीज़ होगी।