Page Loader
बेटे आर्यमान और धरम के बॉलीवुड डेब्यू पर बोले बॉबी देओल, कहा- मुझे होगी खुशी

बेटे आर्यमान और धरम के बॉलीवुड डेब्यू पर बोले बॉबी देओल, कहा- मुझे होगी खुशी

Oct 19, 2019
04:59 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने पिछले साल ईद पर रिलीज़ हुई 'रेस 3' से की थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और सोशल मीडिया पर 'रेस 3' काफी ट्रोल हुई थीष लेकिन हालिया इंटरव्यू में बॉबी ने कहा कि 'रेस 3' की वजह से ही उन्हें 'हाउसफुल 4' में काम करना का मौका मिला। इस इंटरव्यू में बॉबी ने और भी कई विषयों पर बातचीत की।

इंटरव्यू

हर पिता का सपना उसी के नक्शे कदम पर चलें बच्चे- बॉबी

इंटरव्यू के दौरान बॉबी से पूछा गया कि क्या उनके दोनों बेटे फिल्मों में एक्टिंग करने में रुचि रखते हैं। इस पर बॉबी ने कहा कि वह अपने बेटों पर कभी कोई फैसला नहीं थोपते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हर पिता का सपना होता है कि उसके बच्चे उसी के नक्शे कदमों पर चले। लेकिन वह कुछ और करते हैं तो उन्हें उससे भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

विचार

अगर बच्चे फिल्मों में आते हैं तो होगी खुशी- बॉबी

बॉबी ने यह भी कहा कि मेरे पिता (धर्मेंद्र) ने मुझ पर कोई फैसला नहीं थोपा। फिल्मों में आने का फैसला मेरा अपना था, मेरा मानना है कि मेरे बेटों को भी अपना फैसला खुद लेना होगा। यदि वह फिल्मों में आते हैं तो मुझे भी उतनी ही खुशी होगी। बॉबी ने यह भी कहा कि आज स्टार किड्स के लिए भी इंडस्ट्री में सर्वाइव करना उतना ही मुश्किल है जितना की एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड के लिए।

सलाह

बेटों को हमेशा अच्छे इंसान बनने की देते हैं सलाह- बॉबी

अपने बच्चों को सलाह देने के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा कि वह इस पर विश्वास नहीं करते। लेकिन अगर वो गलत होते हैं तो वह उन्हें सही कर देते हैं। बॉबी कहते हैं कि वह अपने बेटों को हमेशा अच्छे इंसान बनने की सलाह देते हैं। इस इंटरव्यू में बॉबी ने यह भी बताया कि उनके बच्चों के प्रति उनकी पत्नी काफी सख्त हैं जबकि वह बेटों के साथ नरम हैं।

जानकारी

बॉबी के हैं दो बेटे

बॉबी के परिवार की बात करें तो उनके दो बेटे हैं- आर्यमान देओल और धरम देओल। वहीं, बड़े बेटे के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर बॉबी कह चुके हैं आर्यमान पहले पढ़ाई पूरी करेगा उसके बाद करियर पर ध्यान देगा।

जानकारी

करण देओल ने हाल ही में किया डेब्यू

जानकारी के लिए बता दें बॉबी के बड़े भाई सनी देओल के बेटे करण देओल ने हाल ही में 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू किया था। फिल्म को सनी ने खुद डायरेक्ट किया था।

फिल्म

'हाउसफुल 4' में दिखेंगे बॉबी देओल

बॉबी की आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' है। फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है। इसमें किरदार, 1419 और 2019 के अलग-अलग टाइम जोन में नजर आ रहे हैं। बॉबी के अलावा इसमें अक्षय, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, के अलावा इसमें रितेश देशमुख, बॉबी देओल, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, राणा दग्गुबाती और चंकी पांडेय जैसे सितारें अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं।