
फिल्म 'जंगलमहल' का ट्रेलर जारी, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड निर्देशक अरुणावा चौधरी की हॉरर फिल्म 'जंगलमहल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
यह फिल्म 80 के दशक में मानसून के वक्त किसी अनजान जंगल में बने एक महल के अंदर हुई भूतिया घटनाओं पर आधारित है।
मशहूर फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर मंगलवार को इस फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर जारी होने की जानकारी दी है।
यह फिल्म 20 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
जंगलमहल
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म में मासूमेह अब, अमित रैना और आदित्य बालियान जैसे कलाकार नजर आएंगे। इसके अलावा फरहाद खैरी, सुरैया परवीन और कई अन्य सहायक भूमिकाओं में हैं।
'जंगलमहल' का निर्माण अरुणाव चौधरी ने रुनावा चौधरी प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है।
'जंगलमहल: द अवेकनिंग' की कहानी 1985 की है। दरअसल, बिहार के सारंडा रेंज में घूमने आए कुछ दोस्तों के समूह के साथ कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन पर दूसरे लोग कभी विश्वास नहीं कर पाते।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
HORROR FILM ‘JUNGLEMAHAL’ TRAILER OUT NOW… #Junglemahal: The Awakening - a horror film based on real incidents in the monsoon of mid-80s - arrives in *cinemas* on 20 Jan 2023… Directed by #ArunavaChowdhury…#JunglemahalTrailer: https://t.co/UaiNG0Wc7J pic.twitter.com/QhygjZHF9X
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2023