दिलजीत दोसांझ के लिए बनाए एल्बम का नहीं मिला क्रेडिट- हनी सिंह
हिप-हॉप आर्टिस्ट और रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने नए एल्बम 'हनी 3.0' का प्रचार कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में उन्होंने कई इंटरव्यू दिए हैं, जिनमें उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी कई खास जानकारियां दी हैं। अब वह शहनाज गिल के चैट शो में पहुंचे। यहां उन्होंने काम को क्रेडिट न मिलने पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने दिलजीत दोसांझ के लिए एक एल्बम बनाया था, जिसका उन्हें कभी क्रेडिट नहीं मिला।
मैं क्रेडिट के लिए काम नहीं करता- हनी
हनी ने चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में कहा, "जब मैं 2007 में पंजाब आया था, मैं एक म्यूजिक प्रोड्यूसर था। मेरे कई गाने हिट हो गए थे। मैंने दिलजीत दोसांझ का एल्बम, 'द नेक्स्ट लेवल' बनाया था। मैंने पूरे एल्बम को एक साल में डिजाइन किया था। मुझे उसके लिए ज्यादा क्रेडिट नहीं मिला, लेकिन मैं क्रेडिट के लिए काम नहीं करता हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा अपने लिए और अपनी खुशी के लिए काम किया है।"
इसलिए नहीं की क्रेडिट्स की परवाह
हनी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास प्रतिभा है तो उसके पास मौके जरूर आएंगे। एक वक्त आएगा जब उनकी प्रतिभा को पहचान मिलेगी। वह धीरज बनाए थे और सही मौके का इंतजार कर रहे थे, इसलिए उन्होंने कभी क्रेडिट्स की परवाह नहीं की। एक अन्य इंटरव्यू में हनी ने बताया था कि वह बदलते वक्त के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं और अब हर महीने एक गाना लाने की योजना बना रहे हैं।
हनी की जिंदगी पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री
हनी की जिंदगी जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। ऑस्कर विजेता फिल्ममेकर गुनीत मोंगा हनी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है। पिछले महीने रैपर के जन्मदिन के मौके पर नेटफ्लिक्स ने इसका ऐलान किया था। डॉक्यूमेंट्री में हनी की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा। बता दें कि स्टारडम की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद हनी अचानक गायब हो गए थे। वह लंबे समय तक मानसिक बीमारी से पीड़ित रहे।
हनी के इन गानों के दीवाने हैं लोग
हनी ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं। इनमें 'ब्लू आईज', 'चार बोतल वोडका', 'लूंगी डांस', 'दिल चोरी', 'लव डोज', 'देसी बीट' और 'हाई हिल्स' सहित कई गाने शामिल हैं। हनी काफी समय तक इंडस्ट्री से दूर रहे थे और फिर उन्होंने 'मक्खना' एल्बम से दोबारा वापसी की थी, वहीं अब उनका एल्बम 'हनी 3.0' आया है। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' में 'लेट्स डांस छोटू मोटू' भी बीते दिनों रिलीज हुआ है।