करीना कपूर खान या दीपिका पादुकोण, कोई एक बनेंगी 'रामायण' में सीता
क्या है खबर?
काफी समय से फिल्म 'रामायण' चर्चा में है और हो भी क्यों ना, फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी जो कर रहे हैं।
फिल्म में सीता की भूमिका के लिए कृति सेनन से लेकर अनुष्का शर्मा जैसी कई अभिनेत्रियों का नाम सामने आ चुका है।
अब खबर है कि इस बड़े बजट की फिल्म में सीता माता की भूमिका के लिए करीना कपूर खान या दीपिका पादुकोण के बीच रेस लगी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
करीना या दीपिका में से किसी एक को साइन करने के इच्छुक हैं निर्माता
पीपिंगमून के मुताबिक फिल्म में सीता की भूमिका के लिए निर्माता करीना या दीपिका में से किसी एक को साइन करने के इच्छुक हैं।
करीना 'तख्त' में भी ऐतिहासिक किरदार में नजर आने वाली हैं। वह फिल्म 'अशोका' में भी 'राजकुमारी कौर्वकि' की भूमिका निभा चुकी हैं।
दूसरी तरफ फिल्म में दीपिका के नाम पर इसलिए भी विचार किया जा रहा है क्योंकि उनकी अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म 'द्रौपदी' ठंडे बस्ते में चली गई है।
तैयारी
तीन भागों में बनेगी 'रामायण'
बॉलीवुड में यूं तो पहले कई बार 'रामायण' पर आधारित फिल्में बन चुकी हैं। निर्देशकों ने अपने-अपने तरीके से इस कहानी को दर्शकों के सामने रखा है।
नितेश तिवारी 'रामायण' को तीन भागों में बनाने की सोच रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने ऋतिक रोशन और महेश बाबू से सपंर्क किया गया है।
फिल्म का बजट 500 करोड़ है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। निर्माता तकनीकी टीम के साथ मिलकर फिल्म के दृश्य फाइनल कर रहे हैं।
चर्चा
आलौकिक देसाई की 'सीता-द इनकार्नेशन' से भी जुड़ा करीना का नाम
कुछ ही समय पहले चर्चा थी कि करीना निर्देशक आलौकिक देसाई की अगली फिल्म 'सीता-द इनकार्नेशन' में दिखाई देंगी।
आलौकिक देसाई ने बॉलीवुड हंगामा को बताया था, "मुझे और राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद को लगता है कि करीना हमारी इस फिल्म में सीता के किरदार में परफेक्ट रहेंगी।"
फिल्म के लिए करीना का नाम फाइनल कर दिया गया था। इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन इसके लिए निर्देशक की पहली पसंद करीना ही थीं।
वर्कफ्रंट
ये हैं करीना और दीपिका की आने वाली फिल्में
करीना फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें आमिर खान के साथ मुख्य किरदार में देखा जाएगा।
वह निर्देशक हंसल मेहता के निर्देशन में बनी अगली फिल्म में भी नजर आ सकती हैं। करीना फिल्म 'वीरे दी वेडिंग 2' में भी नजर आएंगी।
दूसरी तरफ दीपिका 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। 'फाइटर', 'पठान', '83' और 'सर्कस' जैसी फिल्में भी दीपिका की आगामी फिल्मों में शुमार हैं।