जूनियर एनटीआर क्यों नहीं बने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड का हिस्सा? सामने आई वजह
एसएस राजामौली की RRR पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा रही है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद इसे कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। पिछले हफ्ते हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड में फिल्म ने अलग-अलग श्रेणियों में पांच पुरस्कार जीते थे। इस खास मौके पर निर्देशक के साथ राम चरण, एमएम कीरावनी और फिल्म की टीम नजर आई, लेकिन जूनियर एनटीआर नदारद रहे। अब एसोसिएशन ने अभिनेता के अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा न बनने की वजह बताई है।
यह था अभिनेता के नहीं पहुंचने का कारण
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने NTR की गैरमौजूदगी पर सफाई देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'RRR फिल्म के फैंस और समर्थक, हमने एनटी रामाराव जूनियर को अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन वह भारत में अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। ऐसे में वह जल्द ही हमसे अपना पुरस्कार प्राप्त करेंगे। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।'
फैन के कमेंट पर दिया यह जवाब
एनटीआर के एक फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वह अपने निजी कारण की वजह से नहीं आए थे। एक हफ्ते पहले उन्होंने अपने भाई को खोया है। फिल्म की शूटिंग वजह नहीं है।' इस पर एसोसिएशन ने लिखा, 'वह फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और इसी वजह से इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए। उनके भाई का निधन बाद में हुआ और इसलिए उन्होंने फिल्म से दूरी बनाई। उनके पब्लिसिस्ट ने यह जानकारी दी थी।'
फिल्म ने पांच अवॉर्ड किए अपने नाम
RRR को वैश्विक स्तर पर मिल रहे प्यार और सराहना ने पूरी टीम को खुश कर दिया है। फिल्म ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड में अलग-अलग श्रेणियों में पांच अवॉर्ड अपने नाम किए थे। इसे बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग (नाटू-नाटू), स्पॉटलाइट अवॉर्ड और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में पुरस्कार मिला है। वहीं, इससे पहले फिल्म को 'नाटू नाटू' के लिए बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड भी मिल चुका है।
यह है फिल्म की कहानी
RRR एक पीरियड ड्रामा है, जिसकी कहानी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है और एसएस राजामौली ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है, जिनकी भूमिका में राम चरण और जूनियर एनटीआर नजर आए हैं। वहीं, फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, मुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, मकरंद देशपांडे और ओलिविया मॉरिस भी दिखाई दिए हैं।
ऑस्कर की रेस में 'नाटू नाटू'
एसएस राजामौली की RRR अब दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माने जाने वाले ऑस्कर पुरस्कार की रेस में शामिल है। फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का नॉमिनेशन मिला है, जिसके संगीतकार एमएम कीरावनी हैं। राम चरण और RRR की टीम अमेरिका पहुंच चुकी है और अब बताया जा रहा है कि जल्द जूनियर एनटीआर भी उनके साथ होंगे। बता दें कि ऑस्कर 2023 का आयोजन 12 मार्च को होने वाला है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के पोते हैं। उन्होंने 1991 में बतौर बाल कलाकार 'ब्रह्मर्षी विश्वामित्र' में काम किया और फिर 2001 में 'स्टूडेंट नंबर 1' से डेब्यू किया। अब वह जल्द 'NTR30' में नजर आएंगे।