
'फाइटर' में ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण के किसिंग सीन पर विवाद, कोर्ट तक पहुंचा मामला
क्या है खबर?
2024 की शुरुआत को सिनेप्रेमियों के लिए रोचक बनाने वाली सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' लगातार सुर्खियां बटोर रही है।
फिल्म की कहानी से लेकर इसकी कमाई तक की चर्चा जोरों पर हो रही है। जहां 'फाइटर' की कमाई लगातार लुढ़क रही है, वहीं अब खबर आ रही है कि ऋतिक रोशन की फिल्म कानूनी मुसीबत में पड़ गई है।
दरअसल, भारतीय वायु सेना (IAF) के अधिकारी ने कथित तौर पर निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।
मामला
वर्दी में किसिंग सीन से IAF अधिकारी को आपत्ति
'फाइटर' में ऋतिक और दीपिका पादुकोण वायुसेना अधिकारियों के किरदार में हैं।
जहां ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया की भूमिका में हैं, वहीं दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मिनी राठौड़ के किरदार में हैं। इसमें उनके कई किसिंग सीन हैं, जिसकी वजह से अब मुश्किल खड़ी हो गई है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 'फाइटर' में एक किसिंग सीन फिल्माते वक्त दोनों वायुसेना की वर्दी में हैं, जिसकी IAF अधिकारी ने आलोचना की है और निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
तर्क
वर्दी पहनकर किस करना अपमानजनक- अधिकारी
कथित तौर पर, कानून नोटिस भेजने के पीछे IAF अधिकारी ने यह तर्क दिया है कि फिल्म में कलाकारों का वर्दी पहनकर किस करना, वर्दी से जुड़ी गरिमा और सम्मान के प्रति अपमानजनक है।
बता दें, ऋतिक-दीपिका अभिनीत 'फाइटर' की कहानी पाकिस्तान द्वारा पुलवामा हमले और उसके बाद पड़ोसी देश में भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
फिल्म में अनिल कपूर, ऋषभ साहनी, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं।
सीक्वल
क्या 'फाइटर' का सीक्वल लाएंगे सिद्धार्थ?
'फाइटर' के रिलीज होते ही सभी के मन में सवाल उठ रहा था कि क्या फिल्म के निर्देशक इसका दूसरा भाग रिलीज करेंगे। इस सवाल का जवाब सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में दिया था।
निर्देशक ने कहा था कि 'फाइटर' की सफलता तय करेगी कि फिल्म का सीक्वल आएगा या नहीं।
हालांकि, अब फिल्म को लगातार मिल रही आलोचनाओं को देखने के बाद लग रहा है कि 'फाइटर' की दूसरी किस्त आना मुश्किल है।
कमाई
दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये कमा चुकी है 'फाइटर'
25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'फाइटर' को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी।
कुछ दिन ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद 'फाइटर' की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। 'फाइटर' भारत में 12 दिनों के भीतर 217 करोड़ रुपये का कारोबार करने में कामयाब रही है।
वहीं फिल्म के दुनियाभर के कलेक्शन की बात करें तो 'फाइटर' 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है।