
सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिन्दी रीमेक बनेगा, मेकर्स ने की घोषणा
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक में मेकर्स अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अभी कई साउथ फिल्मों की रीमेक के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम शामिल हो गया है। 2020 में आई साउथ अभिनेता सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरु' की हिन्दी रीमेक का ऐलान हो गया है।
यह एक तमिल फिल्म है, जो हिट साबित हुई थी। अब देखना है कि साउथ की इस रीमेक फिल्म में कौन अभिनेता नजर आएंगे।
जानकारी
सूर्या और विक्रम मल्होत्रा करेंगे फिल्म को प्रोड्यूस
फिल्म समीक्षक सुमित कडेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से संबंधित जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'हाल के वर्षों में सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म में से एक 'सोरारई पोटरु' को हिन्दी में रीमेक किया जाएगा। ऑरिजनल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा इसकी हिन्दी रीमेक का निर्देशन करेंगी। वहीं, सूर्या और विक्रम मल्होत्रा इस फिल्म का निर्माण करने के लिए साथ आए हैं।'
फिल्म की कास्ट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सुमित का ट्विटर पोस्ट
One of the best film Indian film in recent years #SooraraiPottru to be remade in Hindi. Sudha Kongara, the director of the original to helm the remake. #Suriya and #VikramMalhotra to produce. pic.twitter.com/ywJjqWvTHJ
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 12, 2021
बयान
फिल्म को जो प्यार मिला, वो अविश्वसनीय है- सूर्या
'सोरारई पोटरु' में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पेरश रावल अहम भूमिका में दिखे थे।
प्रोडक्शन हाउस 2D एंटरटेनमेंट और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस हिन्दी रीमेक का निर्माण किया जाएगा।
सूर्या ने कहा, "फिल्म 'सोरारई पोटरू' को जो प्रशंसा और प्यार मिला, वो अविश्वसनीय है। जिस क्षण मैंने फिल्म की कहानी सुनी थी, तभी मैंने सोच लिया था कि यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर बननी चाहिए। फिल्म की आत्मा ही ऐसी है।"
कहानी
ऐसी है ऑरिजनल फिल्म की कहानी
फिल्म का पहले से ही हिन्दी में डब्ड वर्जन 'उड़ान' नाम से उपलब्ध है। 'सोरारई पोटरु' में सूर्या और परेश के अलावा अपर्णा बालामुरली मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म एक ऐसे गरीब शख्स की कहानी है, जो खुद की एयरलाइन कंपनी खोलना चाहता है। एक गरीब परिवार का लड़का अपना सपना पूरा करने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है।
परेश ने एक बिजनेसमैन का किरदार निभाया है, जो सूर्या के रास्ते में रुकावट पैदा करता है।
सूचना
इन कलाकारों को किया जा सकता है अप्रोच
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो 'सोरारई पोटरु' की हिन्दी रीमेक में अहम भूमिका के लिए कई दिग्गज कलाकारों को अप्रोच किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि फिल्म में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए अजय देवगन, जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे अभिनेताओं से संपर्क किया जाएगा।
इन्हीं कलाकारों में से किसी एक को फिल्म के लिए अंतिम रूप से चुना जा सकता है। यह सबकुछ कलाकारों के उपलब्ध डेट्स पर निर्भर करेगा।