
गिप्पी ग्रेवाल और उनके परिवार से मिलीं हिना खान, फिल्म 'अकाल' के लिए दी बधाई
क्या है खबर?
अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के एक बेहद खराब दौर से गुजर रही हैं। स्तन कैंसर से उनकी जंग जारी है।
अब इस बीच हिना ने अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल और उनके परिवार से मुलाकात की। इसके साथ हिना ने अपने करीबी दोस्त गिप्पी को फिल्म 'अकाल' के लिए शुभकामनाएं दीं।
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह गिप्पी के परिवार के साथ नजर आ रही हैं। आइए जानें उन्होंने क्या लिखा।
नोट
भावुक हुईं हिना
हिना ने लिखा, 'बीती रात के खूबसूरत पल। एक ऐसे परिवार से मुलाकात हुई, जो मेरे लिए परिवार जैसा है। मेरे साथ मौजूद रहता है। गिप्पी आपकी आत्मा बेहद पवित्र है और दिल सोने सा है। मेरी प्यारी रवनीत तुम भी ऐसी ही हो। जैसे ही आपको मेरे कैंसर की खबर मिली तो आपने मेरा हालचाल पूछा और तब से यह सिलसिला जारी है। मेरी सर्जरी से पहले आपकी अरदास, आपका साथ, आशीर्वाद... आपकी ये नेकी मैं कभी नहीं भूलूंगी।'
अकाल
कब रिलीज होगी 'अकाल'?
हिना ने आगे लिखा, 'इस परिवार के साथ मेरा बहुत गहरा रिश्ता है। यह परिवार खुशहाल रहे और तरक्की करे। उन्होंने आगे गिप्पी को टैग करते हुए लिखा, 'पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड से जोड़ने करने लिए बहुत बहुत बधाई। फिल्म 'अकाल' के लिए शुभकामनाएं। तुस्सी छा गए। ढेर सारा प्यार हमेशा।'
'अकाल' की बात करें तो यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#HinaKhan #gippygrewal pic.twitter.com/vtU2InpUxT
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) March 21, 2025